भारत का पहला प्राइवेट स्टेशन, 5 स्टार होटल को देता है टक्कर, फोटो में देखें खूबसूरती

भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला प्राइवेट स्टेशन है। इसका पुराना नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है। जिसे रिडेवलप किया गया है। आइए जानते हैं कि इस स्टेशन पर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं।

01 / 06
Share

​रानी कमलापति रेलवे स्टेशन​

भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन रानी कमलापति है। जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है। यह स्टेशन देखने में किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं लगता है। इस स्टेशन पर आपको वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज मिलेंगी। स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे मिलने वाली एनर्जी का इस्तेमाल स्टेशन के कार्यों में किया जाता है।

02 / 06
Share

​हबीबगंज स्टेशन बना रानी कमलापति​

इस स्टेशन का पुराना नाम हबीबगंज है। जिसे 13 नवंबर 2021 में बदलकर रानी कमलापति किया गया। रानी कमलापति गोंड समुदाय की रानी थी। गिन्नोरगढ़ के राजा निजाम शाह के साथ उनका विवाह हुआ था। उनके भतीजे आलम शाह ने निजाम शाह की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने पति की हत्या का लेने के लिए अपने दोस्त मोहम्मद खान से आलम शाह की हत्या कराई थी।

03 / 06
Share

​पीपीपी मॉडल के जरिए रिडेवलपमेंट​

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल के जरिए इंटरनेशनल स्तर पर रिडेवलप किया गया है। इस स्टेशन को बनाने के साथ ही 8 सालों तक इसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी बंसल ग्रुप को दी गई है। यह स्टेशन 45 सालों के लिए कंपनी को लीज पर दिया गया है।

04 / 06
Share

​स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं​

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेस्तरां, शॉपिंग स्टोर, केटरिंग शॉप, पार्किंग समेत कई तरह की सुविधाएं हैं। यहां महिला यात्रियों के लिए भी अलग से सुविधाएं दी गई हैं। स्टेशन पर यात्रियों के लिए एसी रूम, एसी लाउंज और सुविधाओं से संपन्न रिटायरिंग रूम भी बने हैं।

05 / 06
Share

​अलग-अलग भाषाओं में डिस्प्ले बोर्ड​

इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी के लिए अलग-अलग भाषाओं में डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। इसके अलावा स्टेशन पर आपको विश्व धरोहरों जैसे सांची स्तूप, बिड़ला मंदिर, भोजपुर मंदिर, जनजातीय संग्रहालय आदि की भी झलक देखने को मिलती है।

06 / 06
Share

​इमरजेंसी में 4 मिनट में निकले बाहर​

रानी कमलापति स्टेशन को इस तरह से बनाया गया है कि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को 4 मिनट में ही स्टेशन से बाहर निकाला जा सकता है। जिससे इमरजेंसी होने पर समय पर लोगों की जान बच सके। स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा आग बुझाने के लिए सीएफसी से मुक्त एसवीएसी, सप्रेसन सिस्टम और अग्निशामक भी लगाए गए हैं।