रिवाबा जडेजा सुर्खियों में हैं, जानें रविंद्र जडेजा से कितनी हैं अमीर हैं उनकी बीजेपी विधायक पत्नी
ravindra Jadeja wife rivaba jadeja: रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा इन दिनों चर्चाओं में हैं दरअसल जडेजा के पिता द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के बाद रिवाबा और उनके ससुर के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठ रहे हैं, गौर हो कि रिवाबा बीजेपी विधायक भी हैं।
कितनी अमीर हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा
ravindra Jadeja wife rivaba jadeja: भारतीय टीम के स्टार रविंद्र जडेजा का परिवार पिछले कुछ समय से खबरों में बनी हुआ है, एक इंटरव्यू में उनके पिता ने बेटे रविंद्र जडेजा और बहू द्वारा लगाए गए कुछ आरोप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविंद्र जडेजा ने पोस्ट करते हुए जवाब दिया था, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी होने के साथ-साथ रिवाबा जामनगर उत्तर से बीजेपी की विधायक हैं। और पढ़ें
'बेटे की शादी के बाद चीजें कैसे बदल गईं'
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने बताया कि उनके बेटे की शादी के बाद चीजें कैसे बदल गईं और कहा कि वह वर्तमान में जामनगर में अकेले रहते हैं, रविंद्र के पिता ने खुलासा किया था कि कैसे उनका बेटा और बहू अलग-अलग रहते हैं और मुश्किल से ही उनसे बातचीत करते हैं।
ऑलराउंडर ने सभी आरोपों को खारिज किया
रविंद्र जडेजा के पिता ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ उनके रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं, जिसके बाद ऑलराउंडर ने जवाब दिया और सभी आरोपों को खारिज किया।
एक वीडियो सामने आया था
वहीं जब रिवाबा से उनके ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो वो भड़क उठी थीं, इसका एक वीडियो सामने आया था जो कि खासा वायरल हो रहा है'
जामनगर उत्तर सीट से बंपर जीत
बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी होने के साथ-साथ रिवाबा बीजेपी की विधायक हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामनगर उत्तर सीट से बंपर जीत हासिल की थी।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं
रिवाबा पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं वहीं विधायक का वेतन सभी सुविधाएं और भत्ते को मिलाकर रिवाबा जडेजा की सैलरी 3 लाख 21 हजार प्रति माह है।
रिवाबा फूड बिजनेस से भी जुड़ी हैं
रिवाबा फूड बिजनेस से भी जुड़ी हैं, चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रिवाबा के पास कुल 97 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है, उनके पास 57.60 लाख रुपये के गहने हैं, वहीं नकद 4.70 लाख है
रविंद्र जडेजा की कुल संपत्ति
रविंद्र जडेजा की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन डॉलर यानि कि 123 करोड़ रुपये के करीब है,उनके नाम अचल संपत्ति भी है इसमें खेती की जमीन, कमर्शियल और रेसीडेंशियल प्लॉट और एक घर शामिल है।
14.80 लाख रुपये की हीरे की ज्वेलरी
उनके और पति रवींद्र जडेजा के पास कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये के गहने हैं अकेले रिवाबा के पास 14.80 लाख रुपये की हीरे और और 8 लाख रुपये की चांदी की ज्वेलरी है
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
वेट लॉस कर रहे हैं तो गांठ बांध लें Rakul Preet Singh की ये बात, चंद महीनों में 34 की कमर हो जाएगी 24
एक बार पकड़ने पर ही सुला देता है मौत की नींद, शेर के मुंह में होते हैं कितने दांत
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Anvay Dravid: द्रविड़ के छोटे बेटे का भी धमाल, झारखंड के खिलाफ जड़ दिया नाबाद शतक
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
'एक साल में PM मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी की, विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़', IEC 2024 में बोले CM साय
महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा का कानून है UCC, IEC 2024 में बोले-उत्तराखंड के सीएम धामी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited