रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे से बिहार के इन शहरों की चमकेगी किस्मत, बंगाल, झारखंड बस चंद घंटे दूर
बिहार में पांच एक्सप्रेसवे बन रहे हैं जिसमें रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे (Raxaul Haldia Expressway) काफी अहम है, इसकी कुल लंबाई में से बिहार में 367 किलोमीटर हिस्सा है इस एक्सप्रेसवे से इलाके का आर्थिक विकास होने के साथ-साथ एक्सप्रेसवे से लगते हुए इलाकों में औद्योगिक विकास भी बढ़ेगा वहीं नेपाल बॉर्डर से हल्दिया पोर्ट की दूरी 22 प्रतिशत घट जाएगी, यह 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे होगा।
रक्सौल हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेसवे बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा
बिहार से गुजरने वाले हाई स्पीड कॉरिडोर रक्सौल-हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेसवे (Raxaul Haldia Expressway) के जमीन अधिग्रहण के लिए एनएचआई (NHAI) जुटी है, गौर हो कि रक्सौल हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेसवे बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा, यह एक्सप्रेसवे बिहार के बांका , जमुई , शेखपुरा , नालंदा जिले , पटना , सारण , मुजफ्फरपुर , शिवहर जिले , मोतिहारी और पश्चिम चंपारण जिले से होकर गुजरता है, यह नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक करीब 719 किलोमीटर लंबा होगा और ये राज्य का दूसरा एक्सप्रेस होगा, इस एक्सप्रेसवे से पटना और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
नेपाल सीमा से शुरू होकर हल्दिया बंदरगाह तक जाएगा
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे नेपाल सीमा से शुरू होकर हल्दिया बंदरगाह तक जाएगा यह बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने वाला एक हाई-स्पीड कॉरिडोर है।
नेपाल और भारत के प्रमुख क्षेत्रों के बीच परिवहन और व्यापार होगा आसान
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे से नेपाल और भारत के प्रमुख क्षेत्रों के बीच परिवहन और व्यापार को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा जिससे लोगों को काफी आराम हो जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे से बिहार, बंगाल और झारखंड तीनों का फायदा
इस एक्सप्रेसवे से बिहार और झारखंड और बंगाल तीनों को लाभ होगा तथा आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसके आने से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में भी काफी सुधार होगा।
एक्सप्रेसवे के आने से आसपास के इलाके चमक जायेंगे
बिहार राज्य से निकल कर रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे झारखंड में प्रवेश कर सरैयाहाट, नोनीहाट व दुमका से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से हल्दिया पोर्ट तक जाएगा, इस एक्सप्रेसवे के आने से आसपास के इलाके चमक जायेंगे।
हल्दिया बंदरगाह से भारत-नेपाल सीमा तक कोई विकसित राजमार्ग नहीं
हल्दिया बंदरगाह नेपाल के अधिकांश व्यापार को संभालता है, लेकिन हल्दिया बंदरगाह से भारत-नेपाल सीमा तक कोई विकसित राजमार्ग नहीं है बता दें कि बेहतर राजमार्ग संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के आने से एक नया औद्योगिक गलियारा बनेगा
रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट बिहार और झारखंड को सीधे बंदरगाह से जोड़ेगा, जिससे एक नया औद्योगिक गलियारा बनेगा जो खदानों और खनिजों के परिवहन के लिए फायदेमंद होगी।
जरूरी काम पर जाते समय इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ, तुरंत रोक देना चाहिए काम
भारत के किस कॉलेज से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
IQ Test: आंखों की स्पीड बताएगी ये पहेली, 5 सेकंड में 64 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'महान'
किडनी के पक्के दोस्त हैं ये 4 फूड्स, गुर्दे की बीमारियों को करते हैं जड़ से खत्म
EYE TEST: कोई विजुअल जीनियस ही ढूंढ पाएगा तीन अंतर, आप दो ही खोजकर दिखा दीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited