रूस के टॉप सैन्य अफसरों को चुन-चुन कर मार रहा यूक्रेन, पुतिन को झटके पर झटका
Lt Gen Igor Kirillov Killing : मास्को में मंगलवार को हुए एक हमले में रूसी सेना के एक शीर्ष कमांडर और उनके एक सहायक की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने ली है। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख थे। किरिलोव अपने घर से ही निकले ही थे कि एक स्कूटर में विस्फोट हो गया। बम को स्कूटर में छिपाकर रखा गया था जिसे रिमोट से सक्रिय किया गया।
मंगलवार को इगोर किरिलोव की हत्या
किरिलोव की मौत ऐसे समय हुई है जब एक सप्ताह पहले रूस के एक प्रमुख हथियार एक्सपर्ट की मास्को में उनके घर के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूक्रेन की मीडिया ने कहा कि मिखाइल शाटस्की की हत्या यूक्रेन के मिलिट्री इंटलिजेंस सर्विस ने की।
नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी का मर्डर
यही नहीं, हाल के सप्ताहों में रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी भूभाग में कार बम विस्फोटों में रूसी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वैलेरी त्रान्कोवस्की और रूसी जेल के प्रमुख सर्गेई येवसिकोव मारे गए।
किरिलोव पर कई देशों ने लगाए थे प्रतिबंध
यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध में अपनी कार्रवाइयों के लिए किरिलोव (54) पर ब्रिटेन और कनाडा सहित कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे थे। सोमवार को यूक्रेन की सुरक्षा सेवा या एसबीयू ने उनके खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की, जिसमें उन पर प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का निर्देश देने का आरोप लगाया गया।
रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप
नाम न बताने की शर्त पर बात करने वाले अधिकारी ने कहा कि किरिलोव एक युद्ध अपराधी है और उसे निशाना बनाया जाना पूरी तरह से वैध है। एसबीयू ने कहा है कि उसने फरवरी 2022 में 4,800 से अधिक अवसरों पर युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है।
'क्लोरोपिक्रिन' का उपयोग किया
मई में अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ 'क्लोरोपिक्रिन' का उपयोग किया है, जो प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार इस्तेमाल की गई जहरीली गैस है। रूस ने यूक्रेन में किसी भी रासायनिक हथियार के प्रयोग से इनकार किया है।
सुनी होगी अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत, चलिए जानते हैं कहां है उस राजा का उल्टा किला
Hina Khan ने कैंसर को मात देकर मनाया जश्न, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बेहद खास बना देंगे साउथ इंडिया के ये 5 डेस्टिनेशन, गर्लफ्रेंड के साथ आज ही बना लें प्लान
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अव्वल बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
फरियादी को ही दिल दे बैठे DM साहब और कर ली शादी, LLB के बाद बने IAS अफसर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited