भगवान शंकर के मंदिर में जयशंकर, मोजाम्बिक में 'मेड इन इंडिया' ट्रेन की सवारी की
विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को मोजाम्बिक की राजधानी पहुंचे। जयशंकर ने वहां 'मेड इन इंडिया' ट्रेन की सवारी की। वह मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री के साथ मापुतो से मचावा गए। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी संबंधों के बारे में चर्चा की। इस यात्रा का वीडियो विदेश मंत्री ने शेयर किया।
01 / 09
यही नहीं, इस ट्रेन में ही विदेश मंत्री ने संवाददाता सम्मेनल को संबोधित किया। इस दौरान मोजाम्बिक सरकार के कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
02 / 09
इस यात्रा के दौरान वह अफ्रीकी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।
03 / 09
विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं। यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है।
04 / 09
गुरुवार शाम को जयशंकर मापुतो स्थित श्री विश्वंभर महादेव मंदिर गए और वहां भगवान शंकर के दर्शन किए। मंदिर में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से बात भी की।
05 / 09
मंदिर में भगवान भोले शंकर के शिवलिंग की पूजा करते विदेश मंत्री।
06 / 09
मंदिर में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करते विदेश मंत्री एस जयशंकर।
07 / 09
जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की थी और व्यापार, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की थी।
08 / 09
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोजाम्बिक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री मैनुअल जोस गोंकाल्वेस का धन्यवाद। सार्थक चर्चा करने के लिए तत्पर हूं।’
09 / 09
मापुतो उच्चायोग में प्रवासी भारतीयों की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विदेश मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
लेटेस्ट फोटोज़
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited