ब्रेन सर्जरी के बाद ईशा योग केंद्र पहुंचे सद्गुरु, हुआ भव्य स्वागत, भक्तों की उमड़ी भीड़
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सद्गुरु के मस्तिष्क में रक्तस्राव के इलाज के लिए 17 मार्च को ब्रेन की सर्जरी की गई थी। इस सर्जरी के बाद अब सदगुरु वापस अपने योग केंद्र में पहुंच गए हैं।
ईशा योग केंद्र पहुंचे सद्गुरु
17 मार्च, 2024 को नई दिल्ली के एक अस्पताल में सद्गुरु का आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी हुआ था। जिसके बाद सोमवार को सद्गुरु ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर पहुंचे।
भक्तों की उमड़ी भीड़
सद्गुरु के आगमन की खबर मिलते ही उनके भक्त ईशा योग केंद्र पर जमा होने होने लगे और उनके स्वागत में हवाई अड्डे तक पहुंच गए।
सद्गुरु का पारंपरिक स्वागत
आदिवासी और स्थानीय ग्रामीण सद्गुरु का पारंपरिक स्वागत करने के लिए ईशा योग केंद्र के प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने सद्गुरु को उत्साह से स्वागत किया।
हाथों में पोस्टर लिए दिखे भक्त
ईशा योग केंद्र के अंदर माहौल उत्साह से भरा दिखा। स्वयंसेवकों, सद्गुरु के स्वागत के लिए हाथ से बनी चमकीले रंग के पोस्टर हाथ में लिए दिखे।
सद्गुरु के लिए प्रेम भरे संदेश
इन तख्तियों पर सद्गुरु के लिए प्रेम भरे संदेश लिखे थे। ये तख्तियां और पोस्टर हवाई अड्डे से लेकर ईशा योग केंद्र तक देखने को मिले।
सद्गुरु को हुआ था मस्तिष्क में 'जीवन-घातक' रक्तस्राव
सद्गुरु को मस्तिष्क में 'जीवन-घातक' रक्तस्राव होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी।
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं सद्गुरु
सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मिट्टी बचाओ’ और ‘रैली फॉर रिवर्स’ जैसे अभियान चलाए हैं।
एलन मस्क बने इतिहास के सबसे धनी व्यक्ति, जानें कैसे
Nov 23, 2024
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में रचा इतिहास
इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं सुनीता विलियम्स, जानें कहां से ली है डिग्री
केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited