40 साल बाद सऊदी अरब में चीता शावकों सुनाई गुर्राहट, संरक्षण का काम हुआ तेज

Cheetah Cub: सऊदी अरब में 40 साल बाद एक बार फिर से खुशियां वापस आ गई हैं। बता दें कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राष्ट्रीय वन्यजीव केंद्र (National Center for Wildlife) में चार चीता शावकों का जन्म हुआ है। इसी के साथ ही 40 साल बाद यहां पर नन्हें चीता शावकों की गुर्राहट सुनाई दे रही है। यह उपलब्धि हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रीय चीता संरक्षण कार्यक्रम के तहत मिली है।

01 / 05
Share

खुशियां मना रहा सऊदी अरब

सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) की रिपोर्ट के मुताबिक, चार चीता शावकों का जन्म सऊदी अरब के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि चार दशक के बाद अरब प्रायद्वीप में चीतों की उपस्थिति दर्ज की गई है।

02 / 05
Share

बढ़ सकती है चीतों की संख्या

चीता शावकों के जन्म के साथ ही उम्मीद लौट आई है कि अरब प्रायद्वीप में चीतों की आबादी बढ़ सकती है। इसके लिए बकायदा राष्ट्रीय चीता संरक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

03 / 05
Share

संरक्षण में जुटी सरकार

इन खास प्रजाति के चीता शावकों के जन्म के साथ ही सरकार ने संरक्षण कार्य को तेज कर दिया है। अब सरकार शावकों के रहन-सहन, सुरक्षा और अन्य तौर तरीकों को ध्यान में रखते हुए अहम कदम उठाएगी।

04 / 05
Share

कब शुरू हुआ कार्यक्रम

एक खास प्रजाति के चीतों पर सऊदी अरब का ध्यान उस वक्त गया जब उत्तरी हिस्से में मौजूद एक गुफा से चीतों की कई साल पुरानी ममी (cheetah mummy) का खुलासा हुआ।

05 / 05
Share

कितनी पुरानी है चीता ममी?

बकौल रिपोर्ट, खास चीतों की ममी 120 से 4000 साल तक पुरानी हो सकती है। जिससे यह साबित होता है कि सऊदी अरब के उत्तरी हिस्से में चीतों का बसेरा था।