ना कोई मोड़ और ना दूसरा रास्ता, एक सांस में सीधे नाप देंगे 256 KM! हवा से बाते करती हैं गाड़ियां

Saudi Arabia Highway 10: दुनिया भर में एक से बढ़कर एक उन्नत सड़कों का जाल बिछा हुआ है जिसकी बदौलत एक जगह से दूसरे जगह का सफर बेहद आसान और आरामदायक हो जाता है। कुछ सड़कें अपनी लंबाई की वजह से तो कुछ अपनी चौड़ाई की वजह से कौतुहल पैदा करती हैं, लेकिन आज हम बात एक ऐसे हाईवे की करेंगे जिसमें एक भी मोड़ नहीं है जिसका मतलब है कि ये हाईवे, एकदम नाक की सीध पर बना हुआ है। इस हाईवे पर अगर आपने गाड़ी दौड़ाई तो महज दो घंटे में ही 256 किमी लंबा सफर तय किया जा सकता है।

अनोखा हाईवे
01 / 05

अनोखा हाईवे

सऊदी अरब का 'हाईवे 10' दुनिया का सबसे लंबा सीधा हाईवे है। 'हाईवे 10' में आपको एक भी मोड़ नहीं दिखाई देगा और ना ही कोई सड़क इसमें आकर मिलती है। यह एक दम नाक की सीध पर बना है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
02 / 05

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

'हाईवे 10' के पास दुनिया के सबसे लंबे सीधे हाईवे का खिताब है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज है। पहले ये खिताब ऑस्ट्रेलिया के आईरे हाईवे के नाम हुआ करता था, जिसे 'हाईवे 10' ने पीछे छोड़ दिया था।

फर्राटा भरते हैं वाहन
03 / 05

फर्राटा भरते हैं वाहन

सऊदी अरब के मशहूर शहर हराद से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बॉर्डर के पास स्थित अल बाथा तक बनाए गए 256 किमी लंबे 'हाईवे 10' पर गाड़िया फर्राटा भरती हैं और इस हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर तक की दूरी को पाटने में दो घंटे का समय लगता है। हालांकि, यह एक अनुमानित समय है।

क्या हर कोई कर सकता है यात्रा
04 / 05

क्या हर कोई कर सकता है यात्रा?

तेल और गैस भंडार के लिए विख्यात शहर हराद से लेकर अल बाथा तक जाने वाले हाईवे-10 पर यात्रा करना बेहद रोमांचकारी साबित हो सकता है, लेकिन यह एक प्राइवेट रोड है, जो सऊदी अरब के किंग फाहद के लिए बनाई गई थी।

एम्प्टी क्वार्टर
05 / 05

एम्प्टी क्वार्टर

सऊदी अरब का यह 256 किमी लंबा हाईवे अल-खली रेगिस्तान से होकर गुजरता है, जिसे एम्प्टी क्वार्टर भी कहा जाता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है, जिसमें कोई मोड़ नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited