कात्यायनी है तेजस्वी यादव की बच्ची का नामः देखें, कैसे गोद में ले CM नीतीश कुमार ने प्यार कर दिया आशीर्वाद

बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव की पहली संतान (बिटिया) का नाम कात्यायनी है। बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को बच्ची को सूबे के सीएम से आशीर्वाद मिला। कुमार ने उसे न सिर्फ गोद में लिया बल्कि उसे प्यार से खिलाया भी। देखिए, तस्वीरें:

यह हैं तेजस्वी की पहली संतान
01 / 05

यह हैं तेजस्वी की पहली संतान

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 27 मार्च, 2023 को पापा बने थे।

बच्ची को गोद में ले यूं मुस्कुराए बिहार सीएम
02 / 05

बच्ची को गोद में ले यूं मुस्कुराए बिहार सीएम

बिहार के सीएम और जेडीयू के टॉप नेता नीतीश कुमार ने इस दौरान तेजस्वी की बच्ची को अपनी गोद में भी लिया।

बच्ची को देख यूं मुस्कुराने लगे थे नीतीश
03 / 05

बच्ची को देख यूं मुस्कुराने लगे थे नीतीश

नीतीश ने जब बच्ची को अपनी गोद में लिया तो उसे देखकर वह मुस्कुराने लगे थे।

बच्ची को दिया आशीर्वाद
04 / 05

बच्ची को दिया आशीर्वाद

बच्ची को गोद में लेने के दौरान उन्होंने पुचकारा, खिलाया और आशीर्वाद भी दिया।

बच्ची को देख खुश हुए थे बिहार सीएम
05 / 05

बच्ची को देख खुश हुए थे बिहार सीएम

जिस वक्त नीतीश कुमार तेजस्वी की बिटिया कात्यायनी को देखने पहुंचे थे, उस दौरान यादव की पत्नी भी वहां थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited