कात्यायनी है तेजस्वी यादव की बच्ची का नामः देखें, कैसे गोद में ले CM नीतीश कुमार ने प्यार कर दिया आशीर्वाद
बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव की पहली संतान (बिटिया) का नाम कात्यायनी है। बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को बच्ची को सूबे के सीएम से आशीर्वाद मिला। कुमार ने उसे न सिर्फ गोद में लिया बल्कि उसे प्यार से खिलाया भी। देखिए, तस्वीरें:
यह हैं तेजस्वी की पहली संतान
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 27 मार्च, 2023 को पापा बने थे।
बच्ची को गोद में ले यूं मुस्कुराए बिहार सीएम
बिहार के सीएम और जेडीयू के टॉप नेता नीतीश कुमार ने इस दौरान तेजस्वी की बच्ची को अपनी गोद में भी लिया।
बच्ची को देख यूं मुस्कुराने लगे थे नीतीश
नीतीश ने जब बच्ची को अपनी गोद में लिया तो उसे देखकर वह मुस्कुराने लगे थे।
बच्ची को दिया आशीर्वाद
बच्ची को गोद में लेने के दौरान उन्होंने पुचकारा, खिलाया और आशीर्वाद भी दिया।
बच्ची को देख खुश हुए थे बिहार सीएम
जिस वक्त नीतीश कुमार तेजस्वी की बिटिया कात्यायनी को देखने पहुंचे थे, उस दौरान यादव की पत्नी भी वहां थीं।
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
पंजाबी पटाखा बनकर आई सपना चौधरी, बालों में परांदा लगाकर चोटी घुमाकर किया जोरदार डांस
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited