कन्नौज रेलवे स्टेशन में कैसे हुआ हादसा? जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन; तस्वीरों में देखें दर्दनाक मंजर
Kannauj Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन में शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का लिंटर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस हादसे में 25 से अधिक मजदूर घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बीच, रेलवे ने घायल मजदूरों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
निर्माणाधीन इमारत ढही
Kannauj Railway Station: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन इमारत की लिंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। इस हादसे के तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
हाईलेवल कमेटी का गठन
Building Collapsed in Kannauj: रेलवे इमारत हादसे को लेकर एक्शन मोड पर नजर आ रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने हादसे के तत्काल बाद ही जांच के लिए एक तीन सदस्यीय हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य इंजीनियर (प्लानिंग एवं डिजाइन), अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर और रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शामिल होंगे।
मुआवजे का ऐलान
Building Collapsed: पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना में मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रशासन ने मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका को लेकर खोजी कुत्तों का सहारा लिया और साइट को ड्रोन की मदद से चेक किया। खबर लिखे जाने तक एक तरफ का मलबा साफ हो चुका है। बचाव कर्मी तेजी से मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं।
अफरा तफरी का माहौल
घटनास्थल से प्राप्त प्रारंभिक दृश्यों में अफरा-तफरी और भ्रम का माहौल दिखाई दे रहा था, जहां लोगों की भीड़, धूल और टूटी हुई बीम के बीच फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। एक तरफ जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन का नया टर्मिनल
बचाव प्रयासों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जो इमारत ढही है, वह कन्नौज रेलवे स्टेशन का नया टर्मिनल है, जिसका निर्माण अमृत योजना के तहत किया जा रहा है।
कैसे हुआ यह हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों में से एक महेश कुमार ने बताया कि वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि जैसे ही शटरिंग पर कंक्रीट डाली गई, वह अचानक गिर गई। उस पर बैठे सभी लोग गिर गए। मैं किनारे पर खड़ा था और किसी तरह बच निकला।
ट्रेन के डिब्बे पर लिखे 5 नंबरों का क्या है मतलब, जान लीजिये रेलवे का सीक्रेट
Top 7 TV Gossips: सुरभि को धनश्री समझ लोगों ने किया ट्रोल, BB 18 से निकलते ही श्रुतिका ने बताया विवियन का सच
Qualities of Good Wife: पत्नी के इन 6 गुणों से बन जाता है पति का जीवन स्वर्ग, जानिए क्या हैं ये खास खूबियां
MBA और PGDM में क्या अंतर होता है, जानें किसमें मिलता है ज्यादा पैकेज
Test में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 पर भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited