Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर्स भी बेचेंगे अब चाय, यह है देश का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'; देखें- PHOTOS

भारत में समय के साथ ट्रांसजेंडर्स की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे मुख्यधारा में आने के पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का पहला "ट्रांस टी स्टॉल" (ट्रांसजेंडर्स की ओर से चलाया जाने वाला) खुला है।

Trans Tea Stall ट्रांसजेंडर्स भी बेचेंगे अब चाय यह है देश का पहला  ट्रांस टी स्टॉल देखें- PHOTOS
01 / 05

Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर्स भी बेचेंगे अब चाय, यह है देश का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'; देखें- PHOTOS

भारत में समय के साथ ट्रांसजेंडर्स की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे मुख्यधारा में आने के पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का पहला "ट्रांस टी स्टॉल" (ट्रांसजेंडर्स की ओर से चलाया जाने वाला) खुला है।

किसने की है यह पहल
02 / 05

किसने की है यह पहल?

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के साथ कोलैबरेशन में ऑल असम ट्रांसजेंडर्स एसोसिएशन की ओर से इसे खोला गया है।

रेल मंत्री ने शेयर किए फोटो
03 / 05

रेल मंत्री ने शेयर किए फोटो

रोचक बात है कि सोमवार (13 मार्च, 2023) को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़े दो फोटो भी साझा किए।

गुलाबी रंग की दी गई है कलर थीम
04 / 05

गुलाबी रंग की दी गई है कलर थीम

उन्होंने लिखा, "यह रेलवे प्लैटफॉर्म पर हिंदुस्तान का पहला ट्रांस टी स्टॉल है।" वैष्णव ने ट्वीट में इसके लोकेशन का जिक्र करते हुए बताया कि यह असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर है। जो दो तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं, उनमें गुलाबी रंग की कलर थीम वाले इस स्टॉल के पास दो ट्रांसजेंडर्स नजर आए, जबकि दुकान में ढेर सारा खाने-पीने का सामान रखा था।और पढ़ें

तो ये सारा मिलेगा सामान
05 / 05

...तो ये सारा मिलेगा सामान

प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर बने इस स्टॉल्स से बिस्कुट, चिप्स, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक आदि सामान खरीद सकते हैं। सबसे रोचक बात यह है कि इस तरह की यह पहली पहल है, जिसका मकसद मुख्यतः ट्रांसजेंडर समुदाय को बढ़ावा देना है। 11 मार्च, 2023 को एनएफआर के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने इस स्टॉल का उद्घाटन किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited