Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर्स भी बेचेंगे अब चाय, यह है देश का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'; देखें- PHOTOS

भारत में समय के साथ ट्रांसजेंडर्स की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे मुख्यधारा में आने के पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का पहला "ट्रांस टी स्टॉल" (ट्रांसजेंडर्स की ओर से चलाया जाने वाला) खुला है।

01 / 05
Share

Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर्स भी बेचेंगे अब चाय, यह है देश का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'; देखें- PHOTOS

भारत में समय के साथ ट्रांसजेंडर्स की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे मुख्यधारा में आने के पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का पहला "ट्रांस टी स्टॉल" (ट्रांसजेंडर्स की ओर से चलाया जाने वाला) खुला है।

02 / 05
Share

किसने की है यह पहल?

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के साथ कोलैबरेशन में ऑल असम ट्रांसजेंडर्स एसोसिएशन की ओर से इसे खोला गया है।

03 / 05
Share

रेल मंत्री ने शेयर किए फोटो

रोचक बात है कि सोमवार (13 मार्च, 2023) को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़े दो फोटो भी साझा किए।

04 / 05
Share

गुलाबी रंग की दी गई है कलर थीम

उन्होंने लिखा, "यह रेलवे प्लैटफॉर्म पर हिंदुस्तान का पहला ट्रांस टी स्टॉल है।" वैष्णव ने ट्वीट में इसके लोकेशन का जिक्र करते हुए बताया कि यह असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर है। जो दो तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं, उनमें गुलाबी रंग की कलर थीम वाले इस स्टॉल के पास दो ट्रांसजेंडर्स नजर आए, जबकि दुकान में ढेर सारा खाने-पीने का सामान रखा था।

05 / 05
Share

...तो ये सारा मिलेगा सामान

प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर बने इस स्टॉल्स से बिस्कुट, चिप्स, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक आदि सामान खरीद सकते हैं। सबसे रोचक बात यह है कि इस तरह की यह पहली पहल है, जिसका मकसद मुख्यतः ट्रांसजेंडर समुदाय को बढ़ावा देना है। 11 मार्च, 2023 को एनएफआर के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने इस स्टॉल का उद्घाटन किया था।