Meloni On Sharia: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की चरमपंथियों को दो-टूक, 'शरिया कानून यहां नहीं चलेगा'

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) ने शरिया कानून (Sharia Law) और इस्लाम (Islam) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मेलोनी ने दावा किया है कि यूरोप में इस्लाम को बढ़ाव दिया जा रहा है, पीएम मेलोनी ने सऊदी अरब पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक मदद दे रहा है, मेलोनी ने इसी के साथ चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा कि वो इटली में शरिया कानून लागू नहीं होने देंगी।

शरिया कानून यहां नहीं चलेगा
01 / 06

'शरिया कानून यहां नहीं चलेगा'

​मेलोनी ने चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा कि वो इटली में शरिया कानून लागू नहीं होने देंगी, आगे कहा कि इस्लामिक सांस्कृति के अलग मूल्य होते हैं जो हमसे मेल नहीं खाते हैं।​

सऊदी अरब में शरिया लागू है
02 / 06

'सऊदी अरब में शरिया लागू है'

Italy PM मेलोनी ने कहा कि सऊदी अरब में शरिया लागू है, जिसके तहत व्यभिचार पर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत देना लागू होता है, जो यहां नहीं चलेगा।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पर भड़की
03 / 06

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पर भड़की

Meloni ने ऐसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की भी आलोचना की, जो भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे दुष्प्रचार करके पैसा कमाते हैं। मेलोनी ने इटली की टॉप इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि पर भी निशाना साधा, जिन्होंने हाल ही में आए अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की।

मेलोनी ने सऊदी अरब पर भी गंभीर आरोप लगाए
04 / 06

मेलोनी ने सऊदी अरब पर भी गंभीर आरोप लगाए

मेलोनी ने सऊदी अरब पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सऊदी अरब इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है।

मेलोनी इटली की पहली महिला PM
05 / 06

मेलोनी इटली की पहली महिला PM

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला PM हैं, वो धुर दक्षिणपंथी पार्टी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' से हैं गौर हो कि जॉर्जिया मेलोनी 2008 में 31 साल की उम्र में इटली की सबसे युवा मंत्री बनी थीं

पीएम मोदी के साथ इटली की पीएम मेलोनी ने ली सेल्फी
06 / 06

​पीएम मोदी के साथ इटली की पीएम मेलोनी ने ली सेल्फी​

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हाल ही में 8वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) के मौके पर अपनी मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited