इंटरनेट बंद, कर्फ्यू जारी, तनाव का माहौल... मणिपुर में अब कैसे हैं हालात? देखें तस्वीरें
Manipur Latest Situation: क्या आप जानते हैं कि मणिपुर में हो रही हिंसा के बाद फिलहाल इस वक्त वहां के हालात कैसे हैं? मणिपुर के जिरीबाम में छह लोगों के शव बरामद होने के बाद इंफाल घाटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यहां स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। इसी के साथ घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।
फिलहाल कैसे हैं मणिपुर के हालात?
मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले। ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने ही अपहरण के बाद इनकी हत्या की है। दरअसल, जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। इस मुठभेड़ में 10 उग्रावादी भी मारे गए थे। बताया जा रहा है कि फिलहाल मणिपुर में स्थिति शांत है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल के बीच, कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट सेवा भी निलंबित है।और पढ़ें
मंत्रियों और विधायकों के आवास हमला
इंफाल घाटी में एक दिन पहले लोगों ने इस हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किए और राज्य के तीन मंत्रियों तथा छह विधायकों के आवास पर भी हमला किया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आर के इमो सहित तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों में आग लगा दी। वहीं, सुरक्षाबलों ने इंफाल के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।और पढ़ें
संपत्तियों को भी पहुंचाया नुकसान
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंत्री सपाम रंजन, एल सुसिंद्रो सिंह और वाई खेमचंद के आवास पर हमला किया। उन्होंने बताया कि इंफाल घाटी में ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए’ इंफाल पूर्व एवं पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मणिपुर के मंत्रियों और विधायकों के आवासों पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने के बाद प्रशासन ने सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दामाद इमो के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक सपाम कुंजाकेसोर और विधायक जॉयकिशन सिंह की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया।और पढ़ें
भाजपा विधायक के आवास का घेराव
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वांगखेई सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक टी. अरुण और लंगथाबल से भाजपा विधायक करम श्याम के आवास का भी घेराव किया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी पश्चिम इंफाल में तिद्दिम रोड स्थित केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह के आवास पर उनसे मिलने आए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह राज्य में मौजूद नहीं हैं तो उन्होंने विधायक के स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय पर हमला कर दिया। भीड़ ने कार्यालय की इमारत के सामने कुछ अस्थायी संरचनाओं को भी नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा भवन से मात्र 200 मीटर दूर थांगमेइबंद क्षेत्र में सड़क के बीचो-बीच टायरों में आग लगाई।और पढ़ें
Manipur Hinsa
Manipur Hinsa 2
दिल के मरीज दूध वाली चाय नहीं, बदलते मौसम में पीना शुरु कर दें ये देसी चाय, कम होगा दिल की बीमारियों का खतरा
टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान को 6 साल पुराना रिकॉर्ड
अमीर-गरीब का भेद मिटा देते हैं ये पर्यटक स्थल, जाने वाले देखते हैं असली स्वर्ग
YRKKH में झोली भरकर नोट छाप रहे हैं अभिरा-अरमान, रुही और दादी सा की फीस जान उड़ जाएंगे होश
EYE Test: बाहुबली के कटप्पा ने देख लिया सात, क्या आपमें है ढूंढने का जिगरा
IND vs AUS: ग्लेन मैक्ग्रा की ऑस्ट्रेलिया को खास सलाह, इस भारतीय बल्लेबाज को बनाएं निशाना
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: थमने का नाम नहीं ले रहीं दोनों फिल्में, अजय देवगन से आगे निकले कार्तिक आर्यन
Kalki 2898 AD एक्ट्रेस गोवा में लेने वाली हैं सात फेरे? अनिरुद्ध रविचंदर नहीं इस शख्स संग करेंगी शादी!!
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांसों पर प्रदूषण का पहरा, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार; AQI फिर से 400 के पार
'कीमत चुकानी पड़ेगी...' अब तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी धमकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited