दुनिया का इकलौता देश, जो फुटबॉल ग्राउंड से भी छोटा है

दुनिया का इकलौता देश, जो फुटबॉल ग्राउंड से भी छोटा है

01 / 06
Share

दुनिया का सबसे छोटा देश

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? अगर आप वैटिकन सिटी को सबसे छोटा देश मानते हैं तो आप गलत है, क्योंकि दुनिया का सबसे छोटा देश सीलैंड है।

02 / 06
Share

कहां है सीलैंड

दुनिया की सबसे वीरान जगह सीलैंड नहीं - इस देश को प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड भी कहा जाता है और यह एक माइक्रोनेशन है, जो HM फोर्ट रफ या रफ टावर पर बसा है। यह उत्तरी सागर के बीच में एक छोटा प्लेटफॉर्म मात्र है।

03 / 06
Share

कितना बड़ा है सीलैंड

सीलैंड एक माइक्रोनेशन है यह तो पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कितना बड़ा है? बता दें कि यह कुल 4000 स्क्वायर मीटर का है। इसे इस तरह से समझें कि एक छोटे से छोटा फुटबॉल ग्राउंड भी 6000 स्क्वायर मीटर से बड़ा होता है।

04 / 06
Share

नजदीकी जमीन

सीलैंड समुद्र के बीच में है। यह ब्रिटेन के पूर्वी छोर सफॉल्क के तट से 11 किमी और एसेक्स के तट से करीब 13 किमी दूर समुद्र में है। रफ टावर एक मौंसेल सी फोर्ट है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के समय पर ब्रिटिश लोगों ने समुद्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा में बनाया था।

05 / 06
Share

सीलैंड का झंडा

सीलैंड की स्थापना बैट्स परिवार ने की और उन्होंने अपना एक झंडा भी बनाया है। यहां रहने वाले हर व्यक्ति को स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार है। इस छोटे से देश में एक सरकार चलती है, यहां का अपना पासपोर्ट है, संविधान है, करंसी और स्टांप भी है।

06 / 06
Share

यूके का कब्जा

हालांकि, 1987 में यूके ने अपनी समुद्री सीमा को 12 नॉटिकल माइल तक बढ़ा लिया था, जिसके बाद सीलैंड भी ब्रिटिश टेरिटरी में आ गया।