Nuclear Train: वो ट्रेन जिसपर लगी थी परमाणु हथियारों से लैस मिसाइल, अमेरिका भी हो गया था हैरान

Nuclear Train: द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जब शीत युद्ध का दौर शुरू हुआ तो अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियारों की होड़ शुरू हो गई थी। इसी दौर में न्यूक्लियर मिसाइल वाली ट्रेन का विकास हुआ था। सोवियत संघ ने सबसे पहले न्यूक्लियर ट्रेन का निर्माण किया था, जिसका तोड़ तब अमेरिका के पास भी नहीं था।

सोवियत संघ ने बनाई थी ऐसी ट्रेन
01 / 06

सोवियत संघ ने बनाई थी ऐसी ट्रेन

निया में सबसे पहले सोवियत संघ ने न्यूक्लियर मिसाइल से लैस ट्रेन को लॉन्च किया था। इसे RT-23 नाम दिया गया था। सोवियत संघ ने 1980 में इसे लॉन्च किया था।

ICBM मिसाइल से लैस
02 / 06

ICBM मिसाइल से लैस

सोवियत संघ की यह ट्रेन एक ICBM मिसाइल से लैस थी, जिसे ट्रेन से ही लॉन्च किया जा सरता था। यह मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम थी।

थाह लगाना मुश्किल
03 / 06

थाह लगाना मुश्किल

न्यूक्लियर ट्रेन की लोकेशन को ट्रेन करना काफी मुश्किल था, यह ट्रेन हमेशा एक स्थान से दूसरे स्थान तक मूव करते रहती थी, देखने में भी यह आम ट्रेन जैसी थी, इसलिए इसका पता लगाना आसान नहीं था

ऐसी कई ट्रेनें
04 / 06

ऐसी कई ट्रेनें

पहली ट्रेन जब सोवियत संघ की सफल रही थी, तब उसने ऐसी और ट्रेनों को बना दिया, जो सीमा के आसपास घूमती रहती, शीत युद्ध के दौर में हमले का खतरा बना रहता था, ऐसे में किसी भी हमले का जवाब ये ट्रेन आसानी से दे सकती थी

अमेरिका भी हुआ शामिल
05 / 06

अमेरिका भी हुआ शामिल

1980 के दशक में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी ऐसी ट्रेनों पर काम शुरू कर दिया। अमेरिका ने इन ट्रेनों को पीसकीपर ट्रेन कहा, जिसमें एलजीएम-118 पीसकीपर मिसाइल लगाए गए थे।

आज किसके पास
06 / 06

आज किसके पास

आज की तारीख में चीन इस तकनीक पर काम कर रहा है, रूस फिर से अपनी न्यूक्लियर ट्रेनों को विकसित कर रहा है। साथ ही नॉर्थ कोरिया भी यह तकनीक हासिल कर चुका है

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited