Nuclear Train: वो ट्रेन जिसपर लगी थी परमाणु हथियारों से लैस मिसाइल, अमेरिका भी हो गया था हैरान

Nuclear Train: द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जब शीत युद्ध का दौर शुरू हुआ तो अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियारों की होड़ शुरू हो गई थी। इसी दौर में न्यूक्लियर मिसाइल वाली ट्रेन का विकास हुआ था। सोवियत संघ ने सबसे पहले न्यूक्लियर ट्रेन का निर्माण किया था, जिसका तोड़ तब अमेरिका के पास भी नहीं था।

01 / 06
Share

सोवियत संघ ने बनाई थी ऐसी ट्रेन

निया में सबसे पहले सोवियत संघ ने न्यूक्लियर मिसाइल से लैस ट्रेन को लॉन्च किया था। इसे RT-23 नाम दिया गया था। सोवियत संघ ने 1980 में इसे लॉन्च किया था।

02 / 06
Share

ICBM मिसाइल से लैस

सोवियत संघ की यह ट्रेन एक ICBM मिसाइल से लैस थी, जिसे ट्रेन से ही लॉन्च किया जा सरता था। यह मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम थी।

03 / 06
Share

थाह लगाना मुश्किल

न्यूक्लियर ट्रेन की लोकेशन को ट्रेन करना काफी मुश्किल था, यह ट्रेन हमेशा एक स्थान से दूसरे स्थान तक मूव करते रहती थी, देखने में भी यह आम ट्रेन जैसी थी, इसलिए इसका पता लगाना आसान नहीं था

04 / 06
Share

ऐसी कई ट्रेनें

पहली ट्रेन जब सोवियत संघ की सफल रही थी, तब उसने ऐसी और ट्रेनों को बना दिया, जो सीमा के आसपास घूमती रहती, शीत युद्ध के दौर में हमले का खतरा बना रहता था, ऐसे में किसी भी हमले का जवाब ये ट्रेन आसानी से दे सकती थी

05 / 06
Share

अमेरिका भी हुआ शामिल

1980 के दशक में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी ऐसी ट्रेनों पर काम शुरू कर दिया। अमेरिका ने इन ट्रेनों को पीसकीपर ट्रेन कहा, जिसमें एलजीएम-118 पीसकीपर मिसाइल लगाए गए थे।

06 / 06
Share

आज किसके पास

आज की तारीख में चीन इस तकनीक पर काम कर रहा है, रूस फिर से अपनी न्यूक्लियर ट्रेनों को विकसित कर रहा है। साथ ही नॉर्थ कोरिया भी यह तकनीक हासिल कर चुका है