एडल्ट एक्ट्रेस Stormy Daniels की वजह से कैसे कानूनी पचड़े में फंसे Donald Trump? समझिए

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्टॉर्मी डेनियल्स की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे हैं। डेनियल्स एडल्ट एक्ट्रेस हैं। साल 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को अपना मुंह बंद रखने के लिए ट्रंप पर पैसे देने का आरोप है। वह इसी से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए। आइए, जानते हैं डेनियल्स के बारे में:

ट्रंप आपराधिक आरोप का सामना करने वाले US के पहले पूर्व राष्ट्रपति
01 / 05

ट्रंप आपराधिक आरोप का सामना करने वाले US के पहले पूर्व राष्ट्रपति

यह कहानी 2006 की है। एडल्ट एक्ट्रेसस्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था उन्होंने नेवादा में लेक टाहो में सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में ट्रंप से मुलाकात की थी। 2007 में एक साल बाद ट्रंप ने डेनियल्स से कहा कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पर चर्चा करने के लिए लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्स होटल में उनके बंगले में आकर उनसे मिले। फिर 2011 में डेनियल्स ने ‘इन टच मैगजीन’ को दिए इंटरव्यू दिया था। साक्षात्कार के दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ कथित संबंधों के बारे में बताया था। और पढ़ें

चुप रहने को डेनियल्स को 130000 डॉलर का भुगतान करने का बंदोबस्त हुआ
02 / 05

​चुप रहने को डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का भुगतान करने का बंदोबस्त हुआ

जुलाई 2016 में ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के एक साल बाद राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल किया। आगे अक्टूबर 2016 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, उस वक्त ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने ट्रंप के साथ कथित संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का भुगतान करने की व्यवस्था की। हालांकि, नवंबर 2016 में ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की।और पढ़ें

2018 में एक्ट्रेस को पेमेंट की बात हुई थी सार्वजनिक
03 / 05

2018 में एक्ट्रेस को पेमेंट की बात हुई थी सार्वजनिक

आगे जनवरी 2018 में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डेनियल्स से कोहेन के सौदे की खबर दी। एक बार फिर ट्रंप और कोहेन ने डेनियल्स को पैसे देने की बात से इनकार किया। अगले महीने फरवरी में कोहेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्होंने अपने पैसों से डेनियल्स को भुगतान किया और ट्रंप की कंपनी या प्रचार अभियान के कहने पर ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कभी उन्हें भुगतान के लिए कोई रकम नहीं दी। अप्रैल 2018 में ट्रंप की डेनियल्स को भुगतान करने की बात जनवरी में सार्वजनिक हो गई।और पढ़ें

केस में आगे क्या हुआ जानिए
04 / 05

केस में आगे क्या हुआ? जानिए

जुलाई 2018 में उस समय ट्रंप के निजी वकील रहे रुडी गुइलानी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि डेनियल्स को पेमेंट करना प्रचार अभियान का वित्तीय उल्लंघन नहीं था, क्योंकि पैसा ‘‘एक कानूनी कंपनी के जरिए दिया गया’’ और ट्रंप ने कोहेन को भुगतान कर दिया था। फिर अगस्त 2018 में कोहेन ने मैनहट्टन की संघीय अदालत में आपराधिक आरोपों का दोष स्वीकार कर लिया। अगस्त 2019 में मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वैंस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए दिए गए पैसों के रिकॉर्ड के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को सम्मन जारी किया। आगे मई 2020 में कोविड-19 संबंधी चिंताओं के कारण कोहेन को जेल से रिहा कर दिया गया और बाकी की सजा घर में नजरबंद रहते हुए काटने का आदेश दिया गया।और पढ़ें

तो इस तरह कोर्ट तक पहुंचे ट्रंप
05 / 05

...तो इस तरह कोर्ट तक पहुंचे ट्रंप

दिसंबर 2022 में मैनहट्टन में न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट में मुकदमे के बाद ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को कर चोरी का दोषी पाया गया। कंपनी पर एक महीने बाद 16 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जबकि अगले साल (2023) जनवरी में मामले को रफा-दफा करने के लिए किए गए भुगतान में ट्रंप की कथित भूमिका के बारे में एक ग्रैंड जूरी के सामने साक्ष्य पेश किए गए। मार्च 2023 : मैनहट्टन के अभियोजकों ने ट्रंप से ग्रैंड जूरी के समक्ष गवाही देने को कहा, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। कोहेन ने गवाही दी जबकि डेनियल्स ने अभियोजकों से मुलाकात की और अप्रैल 2023 में ट्रंप मैनहट्टन अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited