ये है भारत का सबसे अमीर गांव, कैसे बरसा इतना पैसा, जानिए पूरी कहानी

जब भी किसी गांव की बात आती है तो हमारे जेहन में कच्ची सड़कें, मिट्टी के मकान, पगडंडियां, गिनती भर की छोटी-छोटी दुकानों की तस्वीर तैर जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ऐसा एक गांव है जिसे सबसे अमीर गांव माना जाता है और इसकी शानो-शौकत के आगे शहर भी फीके हैं। इसे एशिया का सबसे अमीर गांव भी माना जाता है। क्या है इस गांव की कहानी आपको बता रहे हैं।

भारत का सबसे अमीर गांव माधापुर
01 / 08

भारत का सबसे अमीर गांव माधापुर

भारत का ये सबसे अमीर गांव गुजरात में है और इस गांव का नाम माधापुर (Madhapur) है। कच्छ में भुज के बाहरी हिस्से में मौजूद इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांव की रूप में प्रसिद्धि मिली है।

7000 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट
02 / 08

7000 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट

इस गांव में करीब 32 हजार लोग रहते हैं। बड़ी बात ये है कि इस गांव के पास कुल 7000 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट हैं। यही वजह है कि ये गांव समृद्ध बन गया है।

ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग
03 / 08

ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग

माधापुर गांव में करीब 20 हजार मकान हैं और यहां पर ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग रहते हैं। देश के बड़े-बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ब्रांच इस गांव में मौजूद हैं। कई सरकारी-गैर सरकारी बैंक भी इस गांव में अपनी ब्रांच खोलने को तैयार रहते हैं।

माधापुर कैसे बना इतना अमीर
04 / 08

माधापुर कैसे बना इतना अमीर

माधापुर एशिया का सबसे अमीर गांव इसलिए बना है क्योंकि इसकी 65 फीसदी आबादी NRI है। विदेशों में रह रहे ये लोग हर साल करोड़ों रुपये स्थानीय बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा कराते हैं।

1200 परिवार विदेश में रहते हैं
05 / 08

1200 परिवार विदेश में रहते हैं

माधापुर के 20 हजार घरों में से 1200 परिवार विदेश में रहते हैं। यहां के ज्यादातर लोग अफ्रीकी देशों में रहते हैं और वहां पर कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में उनकी बड़ी पैठ है। इसके अलावा गांव के कई लोग अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं।

कई शानदार मकान और बंगले
06 / 08

कई शानदार मकान और बंगले

गांव में कई शानदार मकान और बंगले बने हुए हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये किसी बड़े शहर में बने मकान हैं।

गांव में सभी सुविधाएं मौजूद
07 / 08

गांव में सभी सुविधाएं मौजूद

इस गांव में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। गांव में कई शानदार मकान और बंगले बने हुए हैं, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, हेल्थ सेंटर हैं, झीलें और मंदिर भी हैं। गांव में बड़े बैंकों की भरमार है।

लंदन में माधापुर विलेज एसोसिएशन
08 / 08

लंदन में माधापुर विलेज एसोसिएशन

गांव के नाम से लंदन में माधापुर विलेज एसोसिएशन भी बनाई गई है। इस एसोसिएशन का मकसद आपस में मेलजोल बढ़ाने के साथ ही विदेशों में गांव की छवि को बेहतर बनाना है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited