ये है भारत का सबसे अमीर गांव, कैसे बरसा इतना पैसा, जानिए पूरी कहानी

जब भी किसी गांव की बात आती है तो हमारे जेहन में कच्ची सड़कें, मिट्टी के मकान, पगडंडियां, गिनती भर की छोटी-छोटी दुकानों की तस्वीर तैर जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ऐसा एक गांव है जिसे सबसे अमीर गांव माना जाता है और इसकी शानो-शौकत के आगे शहर भी फीके हैं। इसे एशिया का सबसे अमीर गांव भी माना जाता है। क्या है इस गांव की कहानी आपको बता रहे हैं।

01 / 08
Share

भारत का सबसे अमीर गांव माधापुर

भारत का ये सबसे अमीर गांव गुजरात में है और इस गांव का नाम माधापुर (Madhapur) है। कच्छ में भुज के बाहरी हिस्से में मौजूद इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांव की रूप में प्रसिद्धि मिली है।

02 / 08
Share

7000 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट

इस गांव में करीब 32 हजार लोग रहते हैं। बड़ी बात ये है कि इस गांव के पास कुल 7000 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट हैं। यही वजह है कि ये गांव समृद्ध बन गया है।

03 / 08
Share

ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग

माधापुर गांव में करीब 20 हजार मकान हैं और यहां पर ज्यादातर पटेल समुदाय के लोग रहते हैं। देश के बड़े-बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ब्रांच इस गांव में मौजूद हैं। कई सरकारी-गैर सरकारी बैंक भी इस गांव में अपनी ब्रांच खोलने को तैयार रहते हैं।

04 / 08
Share

माधापुर कैसे बना इतना अमीर

माधापुर एशिया का सबसे अमीर गांव इसलिए बना है क्योंकि इसकी 65 फीसदी आबादी NRI है। विदेशों में रह रहे ये लोग हर साल करोड़ों रुपये स्थानीय बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा कराते हैं।

05 / 08
Share

1200 परिवार विदेश में रहते हैं

माधापुर के 20 हजार घरों में से 1200 परिवार विदेश में रहते हैं। यहां के ज्यादातर लोग अफ्रीकी देशों में रहते हैं और वहां पर कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में उनकी बड़ी पैठ है। इसके अलावा गांव के कई लोग अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं।

06 / 08
Share

कई शानदार मकान और बंगले

गांव में कई शानदार मकान और बंगले बने हुए हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये किसी बड़े शहर में बने मकान हैं।

07 / 08
Share

गांव में सभी सुविधाएं मौजूद

इस गांव में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। गांव में कई शानदार मकान और बंगले बने हुए हैं, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, हेल्थ सेंटर हैं, झीलें और मंदिर भी हैं। गांव में बड़े बैंकों की भरमार है।

08 / 08
Share

लंदन में माधापुर विलेज एसोसिएशन

गांव के नाम से लंदन में माधापुर विलेज एसोसिएशन भी बनाई गई है। इस एसोसिएशन का मकसद आपस में मेलजोल बढ़ाने के साथ ही विदेशों में गांव की छवि को बेहतर बनाना है।