तालिबान के पास भी ड्रोन, जानें- कितना खतरनाक
ड्रोन्स के बारे में कहा जाता है कि इसके जरिए हम बेहतरीन काम को अंजाम दे सकते हैं। लेकिन अगर यही ड्रोन आतंकी संगठन बनाने लगें तो नतीजे को सोच कर भी डरने लगता है। तालिबान ने ड्रोन बनाने का दावा किया है जो 700 किमी नॉन स्टॉप उड़ान भर सकता है।
अब तालिबान के पास भी ड्रोन, जानें कितना खतरनाक
तालिबान का दावा
70 किलोग्राम वजनी, 700 किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता का दावा तालिबान ने किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक अज्ञात ड्रोन के मलबे आधारित है। उसी डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है।
तालिबान पुलिस के पूर्व प्रवक्ता का फंड
तालिबान पुलिस के पूर्व प्रवक्ता गुलाम नबी मोलिन ने फंड दिया और यूएवी (Unmanned aerial vehicle) उनके ट्विटर अकाउंट के नाम पर है।
MQ-1 प्रीडेटर का इस्तेमाल
ड्रोन पूंछ MQ-1 प्रीडेटर (जिनमें से नौ को अमेरिका ने अफगानिस्तान में खो दिया था) के समान है। हालांकि यह ड्रोन कई गुना छोटा है।
ड्रोन्स और तालिबान
ड्रोन्स को बेहतरीन कामों में इस्तेमाल में लाया जाता है कि जैसे खेती, दवाओं की डिलिवरी में। लेकिन अगर इसका इस्तेमाल विध्वंसक काम में लाया जाए तो नतीजे क्या होंगे हर किसी को पता है।
चार तरह के ड्रोन्स
ड्रोन्स चार तरह के होते हैं। मल्टी-रोटर ड्रोन, फिक्स्ड-विंग ड्रोन, सिंगल-रोटर ड्रोन, फिक्स्ड-विंग हाइब्रिड वीटीओएल। इनके जरिए जरिए अलग काम को अंजाम दिया जाता है।
किसे कहते हैं ड्रोन
एक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), जिसे आमतौर पर ड्रोन के रूप में जाना जाता है, बिना किसी मानव पायलट, चालक दल या यात्रियों के एक विमान है।
कितना ऊंचा उड़ सकते हैं ड्रोन्स
सैन्य ड्रोन वाणिज्यिक ड्रोन की तुलना में अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं, सैन्य ड्रोन जैसे कि MQ-20 एवेंजर समुद्र तल से 50,000 फीट (15,240 मीटर) तक की अधिकतम स्वीकार्य ऊंचाई में सक्षम है।
ड्रोन की कीमत
एक ड्रोन की औसत कीमत 50 डॉलर से 10,000 डॉलर तक हो सकती है। शुरुआती खिलौना ड्रोन 30 से 90 डॉलर तक हैं, जबकि प्रवेश स्तर के कैमरा ड्रोन $ 299 से $ 499 तक हैं। हाई-एंड प्रोफेशनल ड्रोन की कीमत $3,000 और उससे अधिक है।
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लिपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited