दुनिया के वो देश जहां नहीं देना पड़ता कोई Income Tax,यह गरीब मुल्क भी देता है छूट

income tax free countries in the world: दुनिया के तमाम देशों में Tax उनकी आमदनी का प्रमुख जरिया होते हैं और वो आय पर लगने वाला इनकम टैक्स काफी अहम होता है वहीं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इनकम टैक्स ही नहीं देना पड़ता है देखें कौन से हैं वो देश

01 / 07
Share

​income tax सरकार की आय का अहम जरिया ​

किसी भी देश को लिए इनकम टैक्स (income tax) सरकार की आय का अहम जरिया होता है वहीं आम जनता चाहती है कि उसे टैक्स में राहत मिलती रहे और किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा टैक्स की बचत की जाए, पर ऐसा हो पाना संभव नहीं हो पाता है पर क्या आप जानतें है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स लगता ही नहीं है, इनमें कुछ खाड़ी देश शामिल हैं वहीं कुछ यूरोपीय और अफ्रीकी देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं, इन देशों में नागरिकों से टैक्स नहीं लेने की अपनी-अपनी वजहें है, ऐसे ही मुल्कों के बारे में जानिए

02 / 07
Share

​UAE​

खाड़ी देशों में संयुक्त अरब अमीरात, सबसे अमीर मुल्क है इस देश की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है इसलिए यहां आम नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता है

03 / 07
Share

​कुवैत-बहरीन​

कुवैत-बहरीन भी खाड़ी देश हैं, इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था तेल के उत्पादन पर निर्भर है, सरकार की आमदनी का मुख्य का सोर्स तेल पर लगने वाला टैक्स है इसलिए ये देश भी इनकम टैक्स फ्री हैं

04 / 07
Share

​ब्रुनेई और ओमान​

अकूत तेल के भंडार वाले ब्रुनेई में भी नागरिकों से आयकर नहीं लिया जाता है, एक और खाड़ी देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है

05 / 07
Share

​नाउरु​

नाउरु दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश है यहां भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है

06 / 07
Share

​सोमालिया​

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया वैसे तो गरीब देश है लेकिन यहां भी जनता से टैक्स नहीं लिया जाता है

07 / 07
Share

​द बहामास​

द बहमास को पर्यटकों का शानदार देश माना जाता है इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत टूरिज्म है यहां भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता है