आतंकियों ने दोनों तरफ से की गोलीबारी, जवानों पर फेंके ग्रेनेड, तस्वीरें बता रहीं कितना घातक था कठुआ हमला
जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं। आतंकियों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हेलिकॉप्टर, ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है।
आतंकियों ने दोनों तरफ से की गोलीबारी, जवानों पर फेंके ग्रेनेड, तस्वीरें बता रही कितना घातक था कठुआ हमला
आतंकवादियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की। आतंकियों ने दोनों तरफ से की गोलीबारी और जवानों को घेरकर हैंड ग्रेनेड। ये तस्वीरें बता रही हैं कि कठुआ हमला कितना घातक था।
सेना के वाहन पर 10 जवान सवार थे, 5 शहीद
सेना के वाहन पर 10 जवान सवार थे, जो हमले की जद में आ गए। हमले में पांच जवान शहीद हो गए और बाकी पांच घायल जवानों को उपचार के लिए पठानकोट सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। घात लगाकर किए गए हमले के बाद आतंकवादी नजदीक के जंगल में भाग गए।
गश्त पर था सेना का वाहन
यह हमला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था।
कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली
पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है। सोमवार के हमले से पहले 12 और 13 जून को इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था।
तीन आतंकियों ने किया हमला
पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और हमलावरों को मार गिराने के लिए क्षेत्र में तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए। माना जा रहा है कि आतंकियों की संख्या तीन है और वे हथियारों से लैस हैं और वे हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे।
जम्मू में लगातार आतंकी वारदात
जम्मू क्षेत्र, जो अपने शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता है, हाल के महीनों में आतंकवादियों द्वारा किए गए लगतार हमलों से दहल गया है। ये हमले सीमावर्ती जिले पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी में हुए हैं।
पाकिस्तान में बैठे आाक
आतंकी गतिविधियों में तेजी पाकिस्तानी आकाओं द्वारा आतंकवाद को फिर से बढ़ावा देने कोशिशों का नतीजा है।
तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि जमीनी खोज दल हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी के साथ तलाश अभियान चला रहे हैं। इसमें खोजी कुत्तों और ‘मेटल डिटेक्टर’ की मदद भी ली जा रही है। इस क्षेत्र में घने जंगलों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने माचेडी, बदनोत, किंडली और लोहई मल्हार इलाकों में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
सूर्य या चंद्रमा, पृथ्वी के ज्यादा करीब कौन है?
Dec 13, 2024
Cold Moon के साथ साल को कहें अलविदा, पर Wolf Moon कर रहा आपका इंतजार; जानें कब और कहां करें दीदार
GHKKPM 7 Maha Twist: बोरिया-बिस्तर के साथ आशका को बाहर फेंकेगा अर्श, सौतन को अपने घर में बसाएगी सवि
भारत का मिनी लंदन, शायद ही आपको पता होगा नाम, केवल 5 हजार होगा खर्चा
बार-बार पेट में दर्द से रो रहा बच्चा? तो राहत दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, कुछ ही देर में हंसता-खेलता दिखेगा आपका लाडला
पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू ऑफिसर, जानें कौन है राजेंद्र मेघवार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited