7 हत्याएं, 2 किडनैपिंग और एक रेप... कत्ल के बाद सनकी कातिल लिखता था हथियार का रिव्यू
Amazon Killer Review: अपराध की दुनिया में एक से बढ़कर एक भयावह कहानियां मौजूद हैं जिनके बारे में जानकर आपकी रूह तक कांप सकती है। इन्हीं में एक कहानी रिव्यू किलर की है। यह हत्यारा पहले कत्ल करता और कत्ल में इस्तेमाल होने वाले हथियार का रिव्यू ऑनलाइन साइट पर जाकर लिखता। यह एक अलग तरह की सनक है। दरअसल, कातिल एक दोहरी जिंदगी जी रहा था। एक तरफ तो वह एक के बाद एक कत्ल करता और दूसरी तरफ दुनिया को दिखाने के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता तो चलिए जानते हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने रेप, किडनैपिंग और हत्या को अंजाम दिया।
सनकी हत्यारे ने 7 को उतारा मौत के घाट
टॉड कोलडेप नामक सीरियल किलर जब पकड़ा गया तब जाकर खुलासा हुआ कि 13 साल के भीतर उसने सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया। कोलडेप ने महज 15 साल की उम्र में पहला गुनाह किया था और इसके लिए उसे 15 साल सलाखों के पीछे रहना पड़ा।
सीरियल किलर का पहला गुनाह
महज 15 साल की उम्र में सीरियल किलर ने 14 साल की एक लड़की को किडनैप किया और जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया। हालांकि, सनकी कोलडेप पकड़ा गया, लेकिन 15 साल की सजा काटने के बाद उसने कई लोगों की जान ली।
प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था बिजनेस
1971 में अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्मा टॉड कोलहेप जेल में रहते हुए कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया और बाहर निकलने के बाद ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू किया। हालांकि, 2000 के दशक में कोलहेप का रियल एस्टेट का लाइसेंस मिल गया जिसके बाद उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया।
दुकान में मिली 4 लोगों की लाश
प्रॉपर्टी डीलर बनकर कोलहेप ने करीब दर्जनभर एजेंटों को अपने साथ जोड़ा और रियल एस्टेट का काम करने लगा, लेकिन उसका असल मकसद कुछ और ही था। वह प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वालों को अपना शिकार बनाता और उन्हें मार देता। नवंबर 2003 में तो साउथ कैरोलिना में एक मोटरसाइकिल की दुकान के भीतर 4 लोगों की लाश मिली थी जिन्हें कोलहेप ने ही मार था।
3
6
4
भारतवासी या मंदिर, किसके पास सबसे ज्यादा सोना?
Jan 9, 2025
वो देश जहां इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, करोड़ों का पैकेज
कपूरों की बहू होकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं श्वेता बच्चन, अंबानियों की शादी में किसी का उड़ा मजाक तो कुछ में लगीं भाभी ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी
Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स
Exercise for Cervical Pain: सर्वाइकल दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 योगाभ्यास, चुटकियों में दूर होगा सालों पुराना दर्द
KKR के नए कप्तान की रेस में ये तीन खिलाड़ी, एक के पास अच्छा खासा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited