देश का सबसे महंगा-सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे, फिर भी जनता सफर करने के लिए रहती है बेताब

देश विकास की नए रास्ते तय कर रहा है और नए-नए हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण जोरों पर है। पूरे देश में सड़क नेटवर्क तेजी से बढ़ाया जा रहा है इसने पिछले 10 वर्षों में हैरतअंगेज तेजी पकड़ी ली है। भारत में कई विशाल एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं, जो बड़े शहरों को आपस में जोड़ रहे हैं। कुछ बन चुके हैं और कुछ बनने की ओर अग्रसर हैं। इन एक्सप्रेस-वे ने देश की सूरत ही बदल दी है और विकास की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है। हम आपको ऐसे एक एक्सप्रेस-वे के बारे में बता रहे हैं जो जो भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे है।

01 / 07
Share

सबसे महंगा-सबसे व्यस्त

भारत के इस सबसे महंगे एक्सप्रेस-वे के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। यहां पर लोगों को महंगा टोल टैक्स देना पड़ता है। इसके बावजूद ये भारत का सबसे व्यस्त एक्सप्रेस-वे है। जी हां, ये है मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे जो महाराष्ट्र की शान है। क्या है इसकी खासियतें जानते हैं। (iStock)

02 / 07
Share

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे माना जाता है। 2002 में 1,630 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया छह लेन वाला एक्सप्रेस-वे 94.5 किलोमीटर लंबा है। यह देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे भी है। (Photo- iStock)

03 / 07
Share

कितना अधिक टोल टैक्स

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स महंगा है। यहां चार पहिया 320 रुपये टोल टैक्स देना होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रति किलोमीटर टोल 3.40 रुपये है, जो देश के अन्य एक्सप्रेस-वे के औसत टोल किराए के मुकाबले प्रति किलोमीटर 1 रुपये अधिक है।

04 / 07
Share

सालाना 6 फीसदी की बढ़ोतरी

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टोल में सालाना 6 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। इसे आखिरी बार अप्रैल 2023 में संशोधित किया गया था, जब टोल को 270 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये और मिनीबस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए मौजूदा 420 रुपये के बजाय 495 रुपये कर दिया गया था।

05 / 07
Share

बस-ट्रकों का टोल टैक्स

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल सबसे ज्यादा टोल बसों को देना होता है। बसों को 940 रुपये टोल टैक्स देना पड़ता है। पहले ये टोल टैक्स 797 रुपये, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसी तरह टू-एक्सल ट्रकों के लिए टोल टैक्स 585 रुपये से बढ़ाकर 685 रुपये कर दिया गया है।

06 / 07
Share

हरी-भरी घाटियां और सुंदर पर्वत

इस एक्सप्रेस-वे पर हर साल दोनों शहरों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सफर बड़ा किसी रोमांच से कम नहीं होता है। इस दौरान यात्रियों को सुंदर पर्वत श्रृंखला दिखती हैं। हरी-भरी घाटियां और पर्वत सबका दिल जीत लेती है।

07 / 07
Share

1,630 करोड़ रुपये लागत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे का निर्माण 2002 में लगभग 1,630 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। यह नवी मुंबई के कलंबोली इलाके से शुरू होता है और पुणे के किवाले में खत्म होता है। यह भारत के सबसे व्यस्त एक्सप्रेस-वे में से एक है।