ये है दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन, यहां आज भी चलती है ट्रेन

रेलवे आज दुनियाभर में यातायात के सबसे प्रचलित माध्यमों में से एक है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करनी हो या शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक जाना हो। रेलवे हर जगह उपलब्ध है। कहीं रेल सेवा के रूप में तो कहीं मेट्रो के रूप में। हालांकि, रेलवे बहुत पुराना यातायात का साधन नहीं है, फिर भी क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन कौन सी है, जिस पर आज भी ट्रेनें चलती हैं? चलिए जानते हैं -

01 / 06
Share

भारत में पहली रेल लाइन

ये तो आप जानते ही हैं कि भारत में पहली ट्रेन अंग्रेज 1853 में लेकर आए। भारत की पहली रेल लाइन बॉम्बे से ठाणे के बीच सिर्फ 32 किलोमीटर की थी।

02 / 06
Share

भारत का सबसे पुराना स्टेशन

भारत में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है, जो मुंबई में है। पूर्व में इस स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था। इस स्टेशन को 1878 से 1987 के बीच बनाया गया था। यह टर्मिनस यूनेस्को विश्व धरोहर है।

03 / 06
Share

अब भी ऑपरेटिड सबसे पुरानी रेलवे लाइन

इंग्लैंड के लीड्स में मिडलटन रेलवे दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन है, जिस पर आज भी ट्रेन चलती है। इस रेलवे लाइन को सन 1758 में बनाया गया था।

04 / 06
Share

हेरिटेज रेलवे लाइन

मिडलटन रेलवे आज इंग्लैंड की हेरिटेज रेलवे लाइन है, जिसे शुरुआत में मिडलटन की खदानों से लीड्स तक कोयला ढोने के लिए बनाया गया था। इससे यह शहर कई विकासशील उद्योगों का प्रमुख केंद्र बन गया।

05 / 06
Share

पहला स्टीम लोकोमोटिव यहां चला

मिडलटन रेलवे ही वह पहली कॉमर्शियल रेलवे लाइन थी, जिस पर साल 1812 में पहला स्टीम लोकोमोटिव इंजन चलाया गया।

06 / 06
Share

म्यूजियम का सफर कराती है ट्रेन

मिडलटन रेलवे लाइन पर साल 1969 तक पैसेंजर सर्विस शुरू नहीं की गई थी। हालांकि, आज यात्री इस लाइन पर ट्रेन की यात्रा करके म्यूजियम तक का सफर कर सकते हैं।