ये है दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन, यहां आज भी चलती है ट्रेन
रेलवे आज दुनियाभर में यातायात के सबसे प्रचलित माध्यमों में से एक है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करनी हो या शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक जाना हो। रेलवे हर जगह उपलब्ध है। कहीं रेल सेवा के रूप में तो कहीं मेट्रो के रूप में। हालांकि, रेलवे बहुत पुराना यातायात का साधन नहीं है, फिर भी क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन कौन सी है, जिस पर आज भी ट्रेनें चलती हैं? चलिए जानते हैं -
भारत में पहली रेल लाइन
ये तो आप जानते ही हैं कि भारत में पहली ट्रेन अंग्रेज 1853 में लेकर आए। भारत की पहली रेल लाइन बॉम्बे से ठाणे के बीच सिर्फ 32 किलोमीटर की थी।
भारत का सबसे पुराना स्टेशन
भारत में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है, जो मुंबई में है। पूर्व में इस स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था। इस स्टेशन को 1878 से 1987 के बीच बनाया गया था। यह टर्मिनस यूनेस्को विश्व धरोहर है।
अब भी ऑपरेटिड सबसे पुरानी रेलवे लाइन
इंग्लैंड के लीड्स में मिडलटन रेलवे दुनिया की सबसे पुरानी रेलवे लाइन है, जिस पर आज भी ट्रेन चलती है। इस रेलवे लाइन को सन 1758 में बनाया गया था।
हेरिटेज रेलवे लाइन
मिडलटन रेलवे आज इंग्लैंड की हेरिटेज रेलवे लाइन है, जिसे शुरुआत में मिडलटन की खदानों से लीड्स तक कोयला ढोने के लिए बनाया गया था। इससे यह शहर कई विकासशील उद्योगों का प्रमुख केंद्र बन गया।
पहला स्टीम लोकोमोटिव यहां चला
मिडलटन रेलवे ही वह पहली कॉमर्शियल रेलवे लाइन थी, जिस पर साल 1812 में पहला स्टीम लोकोमोटिव इंजन चलाया गया।
म्यूजियम का सफर कराती है ट्रेन
मिडलटन रेलवे लाइन पर साल 1969 तक पैसेंजर सर्विस शुरू नहीं की गई थी। हालांकि, आज यात्री इस लाइन पर ट्रेन की यात्रा करके म्यूजियम तक का सफर कर सकते हैं।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited