पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट एक्सपोर्ट करता है ये छोटा सा देश, आपको भी हिला डालेगा जवाब

The World’s Biggest Chocolate Exporters: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे अधिक चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में पहले स्थान पर है? इस देश की पहचान दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट निर्यातक के रूप में है। आर्थिक जटिलता वेधशाला (Observatory of Economic Complexity) से इससे जुड़ा पूरा डेटा सामने आया है। आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं कि आखिर कौन सा देश कि कितना चॉकलेट एक्सपोर्ट करता है।

दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट निर्यातक
01 / 06

दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट निर्यातक

उन देशों की लिस्ट सामने आई है, जो दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट निर्यातक हैं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि चॉकलेट के वैश्विक निर्यात में हिस्सेदारी इन देशों की कितनी हिस्सेदारी है। तो क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट एक्सपोर्ट करने के मामले में कौन सा देश पहले स्थान पर है? इस सवाल का जो जवाब है, उसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि इतना छोटा सा देश पूरी दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट निर्यातक है।और पढ़ें

सबसे ज्यादा चॉकलेट एक्सपोर्ट करने वाला देश
02 / 06

सबसे ज्यादा चॉकलेट एक्सपोर्ट करने वाला देश

इस मामले में दुनिया में पहले स्थान पर जर्मनी है। दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट निर्यातक की वैश्विक निर्यात में हिस्सेदारी अकेले 16.7% है। जो अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है।

टॉप-5 सबसे बड़े चॉकलेट निर्यातक देशों की लिस्ट
03 / 06

टॉप-5 सबसे बड़े चॉकलेट निर्यातक देशों की लिस्ट

दुनिया में पहले नंबर पर जर्मनी है, जो चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में दूसरा स्थान बेल्जियम का है। चॉकलेट निर्यात में इस देश की वैश्विक हिस्सेदारी 9.0% है। 7.3% के साथ इटली का दुनिया में तीसरा स्थान है। चौथे नंबर पर पोलैंड है। चॉकलेट निर्यात के मामले में इस देश की हिस्सेदारी 7.1% है और 6.3% हिस्सेदारी के साथ नीदरलैंड दुनिया में 5वें नंबर पर है।और पढ़ें

चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में टॉप-10 देश
04 / 06

चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में टॉप-10 देश

विश्व में छठे नंबर पर कनाडा है। चॉकलेट निर्यात के मामले में इस देश की 5.9% वैश्विक हिस्सेदारी है। अमेरिका की वैश्विक हिस्सेदारी 5.1% है, जो 7वें स्थान पर है। 4.3% के साथ आठवें नंबर पर फ्रांस है। इस मामले में यूके की 3.0% वैश्विक हिस्सेदारी है। इसके बाद 10वें स्थान पर स्विटजरलैंड है, जिसकी वैश्विक हिस्सेतारी 2.7% है।और पढ़ें

कितना चॉकलेट एक्सपोर्ट करता है चीन
05 / 06

कितना चॉकलेट एक्सपोर्ट करता है चीन?

इस सूची में चीन का दुनिया में 16वां स्थान है। चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में इस देश की वैश्विक भागीदारी 1.2% है। 11वें स्थान पर तुर्की: 2.5 फीसदी, 12वें नंबर पर स्पेन: 1.9 प्रतिशत, 13वें पायदान पर रूस: 1.8 फीसदी, 14वें नंबर पर ऑस्ट्रिया: 1.7 प्रतिशत और 15वें नंबर पर स्वीडन: 1.3% है।

चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में टॉप-20 देश
06 / 06

चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में टॉप-20 देश

इस मामले में 16वें नंबर पर चीन है, तो 17वें स्थान पर मलेशिया है। इस देश की वैश्विक हिस्सेदारी 1.1% है। चॉकलेट एक्सपोर्ट के मामले में 18वें स्थान पर आयरलैंड है, इस देश की वैश्विक भागीदारी 1.0% है। बुल्गारिया दुनिया में 19वें नंबर पर है। इस देश की वैश्विक भागीदारी 0.8% है, जबकि 0.7% वैश्विक हिस्सेदारी के साथ क्रोएशिया 20वें नंबर पर है। विश्व के शेष देशों की चॉकलेट एक्सपोर्ट में 18.7% की हिस्सेदारी है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited