'धरती की छत' पर चलती है ये ट्रेन, 5000 मीटर की ऊंचाई पर दिया जाता है ऑक्सीजन मॉस्क

रेलवे दुनियाभर में यातायात का प्रमुख साधन है। यह तेज और सस्ता यातायात साधन है। रेलवे की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यह ऐसी-ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां पहुंचना आसान नहीं होता है। दुनिया में ट्रेन का ट्रेनों का इतिहास भी शानदार रहा है। ट्रेनें अंडरवाटर भी चलती हैं और समुद्र तल से हजारों मीटर की ऊंचाई पर भी। चलिए आज जानते हैं दुनिया में सबसे ऊंचाई पर चलने वाली ट्रेन के बारे में -

01 / 06
Share

भारत का सबसे ऊंचा स्टेशन

बात करें भारत की, तो पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का स्टेशन 'घुम' देश का सबसे ऊंचा स्टेशन है। घूम रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 2258 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। बता दें कि यह स्टेशन दुनिया का 14वां सबसे ऊंचा स्टेशन है।

02 / 06
Share

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन भले ही भारत में न हो, लेकिन दुनिया का बसे ऊंचा आर्क रेलवे ब्रिज भारत में है। जी हां, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बनकर तैयार हुआ ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज है। यह एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है।

03 / 06
Share

दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन

दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन चीन में है और इसका नाम क्विंगजांग रेलवे या क्विंघाई-तिब्बत रेलवे है। गोलमुंड को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ने वाली यह रेलवे लाइन दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर बनी है।

04 / 06
Share

कितनी ऊंचाई पर है क्विंगजांग रेलवे

क्विंगजांग रेलवे समुद्र तल से 4000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर है। यह रेलवे बीच में टांग्गुला पास (Tanggula Pass) से होकर गुजरती है, जो समुद्र तल से 5071 मीटर की ऊंचाई पर है।

05 / 06
Share

प्लेन की तरह ऑक्सीजन की व्यवस्था

जिस तरह से हवाई जहाज में हर सीट के ऊपर यात्रियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है, उसी तरह क्विंगजांग रेलवे में यात्रियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है और हर ट्रेन में डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं।

06 / 06
Share

सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

बात सबसे बड़े रेल नेटवर्क की करें तो इसमें भारत चौथे नंबर पर आता है। इसमें सबसे आगे करीब ढाई लाख किमी के साथ अमेरिका पहले नंबर पर, सवा लाख किमी से ज्यादा के नेटवर्क के साथ चीन दूसरे और 85 हजार से किमी से ज्यादा नेटवर्क के साथ रूस तीसरे नंबर पर है।