इस शहर में क्यों चलती हैं घोस्ट ट्रेनें, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

ट्रेनें यातायात का बहुत ही अच्छा साधन हैं। विशेषतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के मामले में ट्रेनों का कोई मुकाबला नहीं। सस्ते में लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनें बहुत अच्छा साधन हैं। भारत जैसे देशों में कुछ रूटों पर ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह नहीं होती। लेकिन दुनिया में ऐसे देश भी हैं जहां कई बार खाली ट्रेनें चलाई जाती हैं। चलिए जानते हैं -

लंदन में चलती है घोस्ट ट्रेन
01 / 06

लंदन में चलती है घोस्ट ट्रेन

क्या आप जानते हैं कि लंदन हर सप्ताह कई खाली ट्रेनें यानी घोस्ट ट्रेन चलती हैं, इसमें लदंन आने वाली और यहां से जाने वाली दोनों ट्रेनें शामिल हैं।

कानूनी पचड़ा है भारी
02 / 06

कानूनी पचड़ा है भारी

क्या आप जानते हैं कि लंदन में यह घोस्ट ट्रेनें क्यों चलती हैं। दरअसल वहां इन्हें बंद करने की कानूनी कार्रवाई बहुत पेचीदा है, जिसके कारण इन्हें चलते रहने देना ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।

बंद करने से सस्ता चलाए रखना
03 / 06

बंद करने से सस्ता चलाए रखना

ताज्जुब की बात है कि ब्रिटेन में इन ट्रेनों का संचालन बंद करने का खर्चा ज्यादा है और चलाए रखना सस्ता पड़ता है, जिसके कारण यह घोस्ट ट्रेनें जब-तब चलती रहती हैं।

चार घोस्ट ट्रेनें चल रहीं
04 / 06

चार घोस्ट ट्रेनें चल रहीं

ब्रिटेन में इस समय चार ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें यात्री सवारी नहीं करते। यहां से न तो यात्री ट्रेन में सवार होते हैं न ही यहां उतरते हैं।

इन रूटों पर चल रही घोस्ट ट्रेनें
05 / 06

इन रूटों पर चल रही घोस्ट ट्रेनें

ब्रिटेन में ओवरग्राउंड से बटरसी पार्क और ओवरग्राउंड से स्ट्रेटफोर्ड होते हुए इनफ्लीड तक चलने वाली ट्रेन घोस्ट ट्रेन है।

यहां भी घोस्ट ट्रेन
06 / 06

यहां भी घोस्ट ट्रेन

ब्रिटेन में ही चिल्टर्न से वेस्ट एलिंग और साउथईस्टर्न से बेकहम तक भी ट्रेन बिना सवारी के यात्रा करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited