इस शहर में क्यों चलती हैं घोस्ट ट्रेनें, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

ट्रेनें यातायात का बहुत ही अच्छा साधन हैं। विशेषतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के मामले में ट्रेनों का कोई मुकाबला नहीं। सस्ते में लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनें बहुत अच्छा साधन हैं। भारत जैसे देशों में कुछ रूटों पर ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह नहीं होती। लेकिन दुनिया में ऐसे देश भी हैं जहां कई बार खाली ट्रेनें चलाई जाती हैं। चलिए जानते हैं -

01 / 06
Share

लंदन में चलती है घोस्ट ट्रेन

क्या आप जानते हैं कि लंदन हर सप्ताह कई खाली ट्रेनें यानी घोस्ट ट्रेन चलती हैं, इसमें लदंन आने वाली और यहां से जाने वाली दोनों ट्रेनें शामिल हैं।

02 / 06
Share

कानूनी पचड़ा है भारी

क्या आप जानते हैं कि लंदन में यह घोस्ट ट्रेनें क्यों चलती हैं। दरअसल वहां इन्हें बंद करने की कानूनी कार्रवाई बहुत पेचीदा है, जिसके कारण इन्हें चलते रहने देना ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।

03 / 06
Share

बंद करने से सस्ता चलाए रखना

ताज्जुब की बात है कि ब्रिटेन में इन ट्रेनों का संचालन बंद करने का खर्चा ज्यादा है और चलाए रखना सस्ता पड़ता है, जिसके कारण यह घोस्ट ट्रेनें जब-तब चलती रहती हैं।

04 / 06
Share

चार घोस्ट ट्रेनें चल रहीं

ब्रिटेन में इस समय चार ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें यात्री सवारी नहीं करते। यहां से न तो यात्री ट्रेन में सवार होते हैं न ही यहां उतरते हैं।

05 / 06
Share

इन रूटों पर चल रही घोस्ट ट्रेनें

ब्रिटेन में ओवरग्राउंड से बटरसी पार्क और ओवरग्राउंड से स्ट्रेटफोर्ड होते हुए इनफ्लीड तक चलने वाली ट्रेन घोस्ट ट्रेन है।

06 / 06
Share

यहां भी घोस्ट ट्रेन

ब्रिटेन में ही चिल्टर्न से वेस्ट एलिंग और साउथईस्टर्न से बेकहम तक भी ट्रेन बिना सवारी के यात्रा करती है।