दुनिया के मात्र 3 ऐसे देश, जहां 100 में से 100 लोग करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल

Internet Users in India: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कौन से देश हैं? जहां एक भी शख्स ऐसा नहीं है, जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करता है। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) विश्व दूरसंचार/ICT संकेतक डेटाबेस के अनुसार साझा की गई जानकारी में ये बताया गया है कि वो कौन-कौन से देश हैं जहां 100 फीसदी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आज के दौर में भी एक देश ऐसा भी है, जहां इंटरनेट का उपयोग नहीं हो रहा है।

01 / 06
Share

जहां 100 फीसदी लोग चलाते हैं इंटरनेट

आज के दौर में पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है। नई-नई तकनीक के चलते सारा जमाना अपग्रेड हो रहा है। हर देश में ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन विश्व में सिर्फ तीन ही देश ऐसे हैं, जहां 100 में से 100 लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। आखिर वो तीनों देश कौन से हैं?

02 / 06
Share

इन 3 देशों में सभी करते हैं इंटरनेट का उपयोग

यदि पूरी दुनिया की बात की जाए, तो अनुमान के अनुसार पूरे विश्व की 63% जनसंख्या इंटरनेट का उपयोग कर रही है। मात्र तीन ही ऐसे देश हैं जहां 100 में से 100 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वो तीनों देश आइसलैंड, यूएई और सऊदी अरब हैं, इन देशों की जनसंख्या के 100% व्यक्ति इंटरनेट चलाते हैं।

03 / 06
Share

जहां कोई भी नहीं करता इंटरनेट का इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि आज के दौर में भी एक ऐसा देश है, जहां इंटरनेट का उपयोग नहीं हो रहा। दुनिया के देशों के आंकड़े आए हैं, जहां व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं। हैरानी की बात ये है कि उत्तर कोरिया की जनसंख्या के 0% इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

04 / 06
Share

सबसे कम इस्तेमाल वाले टॉप 10 देश

उत्तर कोरिया के बाद सोमालिया: 2%, तीसरे स्थान पर दक्षिण सूडान: 7%, चौथे नंबर पर कांगो: 9%, 5वें स्थान पर युगांडा: 10%, छठे पर इथियोपिया: 17%, 7वें पायदान पर अफगानिस्तान: 18%, 8वें नंबर पर पाकिस्तान: 21%, 9वें पर इरिट्रिया और नाइजर: 22% इसके अलावा 10वें स्थान पर केन्या है। जहां की जनसंख्या के 29% व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

05 / 06
Share

क्या है इसका सोर्स?

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) विश्व दूरसंचार/ICT संकेतक डेटाबेस के अनुसार ये जानकारी साझा की गई है। इंटरनेट उपयोगकर्ता वे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले 3 महीनों में इंटरनेट का उपयोग किया है (किसी भी स्थान से)। इंटरनेट का उपयोग कंप्यूटर, मोबाइल फोन, पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट, गेम मशीन, डिजिटल टीवी आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

06 / 06
Share

भारत में कितने लोग चलाते हैं इंटरनेट?

विश्व की जनसंख्या के 63% व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि भारत में कितने लोग इंटरनेट चलाते हैं। आकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या के 46% व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करने हैं।