2025 में ये एक्सप्रेस-वे बढ़ाएंगे देश की शान, हवा से बातें करेगी आपकी गाड़ियां
देश में लगातार एक्सप्रेस-वे का निर्माण जोरों पर हो रहा है। देशभर में ऐसी सड़कों का नेटवर्क तेजी से फैलाया जा रहा है जिससे आवाजाही आसान हो और देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ सके। दिल्ली-मुंबई, अहमदाबाद-धोलेरा और अमृतसर-जामनगर जैसे एक्सप्रेस-वे बता रहे हैं कि किस तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ हाईवे के बारे में जो 2025 तक तैयार हो जाएंगे।
मार्च 2025 तक पूरे होंगे
एनएचएआई द्वारा तैयार की गई एक स्थिति रिपोर्ट से पता चलता है कि नौ ग्रीनफील्ड राजमार्ग मार्च 2025 तक पूरे हो जाएंगे। इन एक्सप्रेसवे की संयुक्त लंबाई 7,800 किमी के करीब है और अगले पांच वर्षों में लगभग 3.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।
मार्च 2025 तक पूरे होंगे
एनएचएआई द्वारा तैयार की गई एक स्थिति रिपोर्ट से पता चलता है कि नौ ग्रीनफील्ड राजमार्ग मार्च 2025 तक पूरे हो जाएंगे। इन एक्सप्रेसवे की संयुक्त लंबाई 7,800 किमी के करीब है और अगले पांच वर्षों में लगभग 3.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।
इन शहरों के बीच होगा नेटवर्क
एक्सप्रेसवे का यह नेटवर्क सूरत, सोलापुर, लखनऊ, विजाग, चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, रायपुर, कोटा, खड़गपुर और सिलीगुड़ी को जोड़ते हुए देश भर में फैलेगा।
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 713 किमी. होगी।
सूरत-सोलापुर एक्सप्रेसवे
सूरत-सोलापुर एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 464 किमी. होगी।
नागपुर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे
नागपुर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 457 किमी. होगी।
हैदराबाद-रायपुर एक्सप्रेसवे
हैदराबाद-रायपुर एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 330 किमी. होगी।
खड़गपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 235 किमी. होगी।
हैदराबाद-विशाखापतनम एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 221 किमी. होगी।
सोलापुर - कुर्नूल एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 318 किमी. होगी।
चेन्नई-सलेम एक्सप्रेसवे, इसकी लंबाई 277 किमी. होगी।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited