अटेंडेस के मामले ये सांसद साबित हुए फिसड्डी
नुसरत जहां
बशीरहाट सीट से TMC एमपी नुसरत जहां की इस बार लोकसभा मेंमौजूदगी केवल 23 फीसदी रही है। उन्होंने अब तक कुल सिर्फ 11 डिबेट में हिस्सा लिया है।
गौतम गंभीर
अगर बात गौतम गंभीर की करें तो उनकी मौजूदगी करीब 66 फीसद रही। लेकिन डिबेट में सिर्फ तीन बार हिस्सा लिया। इस लोकसभा में कुल 79 सवाल पूछे गए।
हंसराज हंस
बीजेपी सांसद हंसराज हंस की भी लोकसभा में मौजूदगी सिर्फ 41 फीसद रही है और तीन डिबेट में हिस्सा लिए।
मिमी चक्रवर्ती
जादवपुर से टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सात डिबेट में हिस्सा लिया और सदन में मौजदूगी 24 फीसद रही
नुसरत जहां
नुसरत जहां का विवादों से भी नाता रहा है। लेकिन उनका कहना है कि वो अपने काम को लेकर फिक्रमंद रहती हैं। आम लोगों की दिक्कत परेशानी को वो बखूबी महसूस करती हैं।
डिबेट संसदीय कार्यवाही का अहम हिस्सा
सदन की कार्यवाही में बहस अहम हिस्सा होता है। लेकिन हाल के वर्षों में कामकाज में गिरावट आई है।
नरेंद्र मोदी
विपक्ष आमतौर पर शिकायत करता है कि पीएम सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होते। लेकिन विपक्ष के आरोपों को उनके रिकॉर्ड तस्दीक नहीं करते।
संसद में कामकाज
हाल के वर्षों में सदन के कामकाज में कमी आई है। विपक्षी दल हों या सत्ता पक्ष उनके सदस्यों के शोरगुल में महत्वपूर्ण मुद्दे पीछे रह गए।
सनी देओल
अगर सनी देओल की बात करें तो इनकी भी सदन में मौजूदगी का रिकॉर्ड खराब ही है। सिर्फ 21 फीसद अटेंडेंस और किसी भी डिबेट में शामिल नहीं हुए।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहेगी CSK
बढ़ गए दाम, खुद भी उगा सकते हैं टमाटर, जानिए कैसे करें इसकी खेती
वो निज़ाम जो खाता था पत्थर का गोश्त, स्वाद में मटन चिकन का भी बाप, पकाने के लिए होता था खास जुगाड़
कितने राज्यों से घिरा है उत्तर प्रदेश, टॉपर्स ही दे पाएंगे सही जवाब
सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाती है पहाड़ों की रानी, हर मोड़ पर दिखते हैं दिलकश नजारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited