दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित हैं बिहार के ये तीन शहर, जहां की हवा है इतनी जहरीली कि सांस लेना मतलब बीमारी को बुलावा देना
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर देशभर में बहस छिड़ी है। प्रतिबंध पर प्रतिबंध लग रहे हैं, लेकिन देश में दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित शहर हैं, जिसकी चर्चा न के बराबर होती है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप प्रदूषित शहरों में बिहार के कई शहर शामिल हैं। देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की बात करें तो 2023 में यह बिहार का बेगुसराय था। यहां तक कि पटना भी दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित शहर था। इसके साथ ही बिहार का एक और शहर सहरसा दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित था।

बेगूसराय सबसे प्रदूषित शहर कैसे
बिहार का बेगूसराय, 2023 में दुनिया और भारत का सबसे प्रदूषित शहर था। AQI.IN के अनुसार बेगूसराय में औसत प्रदूषण 223 था। जिसमें जनवरी में बेगूसराय में सबसे प्रदूषित शहर था। तब बेगूसराय का AQI 413 था। इसके बाद फरवरी में 337, मार्च में 250, अप्रैल में 258, मई में 209, जून में 205, जुलाई में 131, अगस्त में 115, सितंबर में 100, अक्टूबर में 114, नवंबर में 298 और दिसंबर में 249 AQI था।

दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है पटना
बेगूसराय के बाद पटना, देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। पटना में औसत एक्यूआई 212 था। जो दिल्ली से ज्यादा है। पटना में नवंबर में सबसे ज्यादा प्रदूषण था। नवंबर में पटना में AQI 402 था। इसके अलाव पटना में जनवरी में 354, फरवरी में 297, मार्च में 225, अप्रैल में 230, मई में 169, जून में 183, जुलाई में 82, अगस्त में 100, सितंबर में 84, अक्टूबर में 136 और दिसंबर में 277 AQI था।

देश का तीसरा प्रदूषित शहर भी बिहार से
देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर भी बिहार से ही है। बिहार का सहरसा जिला देश का सबसे प्रदूषित शहर है। सहरसा में औसत प्रदूषण 207 रहा है। सहरसा में सबसे ज्यादा प्रदूषण जनवरी में था, जब AQI 418 था। सहरसा में फरवरी में AQI 344, मार्च में 238, अप्रैल में 220, मई में 167, जून में 149, जुलाई में 85, अगस्त में 93, सितंबर में 91, अक्टूबर में 110, नवंबर में 282 और दिसंबर में 292 था।

सबसे प्रदूषित शहर में चौथे नंबर पर दिल्ली
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली चौथे स्थान पर है। 2023 में दिल्ली में औसत एक्यूआई 205 रहा है। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण नवंबर महीने में था, जब हवा का स्तर 405 के पास पहुंच गया था। इसके अलावा जनवरी में दिल्ली की एक्यूआई 325, फरवरी में 244, मार्च में 167, अप्रैल में 181, मई में 175, जून में 124, जुलाई में 70, अगस्त में 110, सितंबर में 91, अक्टूबर में 210 और दिसंबर में 352 रहा।

सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर नोएडा
दिल्ली से सटा नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। नोएडा में औसत हवा का स्तर 201 रहा है। नंवबर में नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है। तब नोएडा का एक्यूआई 367 था। नोएडा में जनवरी में 304, फरवरी में 212, मार्च में 154, अप्रैल में 187, मई में 176, जून में 129, जुलाई में 70, अगस्त में 125, सिंतबर में 118, अक्टूबर में 237, दिसंबर में 338 एक्यूआई रहा है।

दिल्ली में प्रदूषण के कारण नर्क जैसी स्थिति
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक प्रमुख चिंता का विषय है जो 33.8 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करता है। सर्दियां और वायु प्रदूषण मिलकर दिल्ली को नर्क बना देते हैं। इस साल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और खराब रहा है। इतिहास में सबसे खराब AQI स्तर 18 नवंबर 2024 को दिल्ली में सबसे खराब दिन दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर में AQI का स्तर 1000 की संख्या को पार कर गया जो 400 से 500+ के "खतरनाक" स्तर से कहीं अधिक है।

कैसे पता चलता है हवा का स्तर
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का उपयोग दैनिक वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट करने के लिए किया जाता है। यह आपको बताता है कि आपकी हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे जुड़े स्वास्थ्य प्रभाव आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। AQI प्रदूषित हवा में सांस लेने के कुछ घंटों या दिनों के भीतर आपके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करता है। AQI की छह श्रेणियां हैं, अर्थात् अच्छा, संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर। इनमें से प्रत्येक श्रेणी का निर्णय वायु प्रदूषकों के परिवेशीय सांद्रता मूल्यों और उनके संभावित स्वास्थ्य प्रभावों के आधार पर किया जाता है। आठ प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, और Pb) के लिए AQ उप-सूचकांक और स्वास्थ्य ब्रेकप्वाइंट विकसित किए गए हैं।

राशन दुकानदार की बेटी बनी पायलट, हौसलों को उड़ान देने के लिए पिता ने बेची थी जमीन

खूबसूरती की मूरत हैं ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल, लहंगा-साड़ी में दी समधन नीता को कांटे की टक्कर, खास है अदाएं

सिलक्यारा टनल से सीधे कनेक्ट होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; पर्यटन-रोजगार को मिलेगा बल

Top 7 TV Gossip: हितेन तेजवानी TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, दिव्यांका संग तलाक की अफवाहों पर बिफरे विवेक

केसरी 2 के हिट होते ही अक्षय कुमार के इन 6 दुश्मनों के सीने पर लोटेंगे सांप, तरक्की देख चकरा जाएगा सिर

हिंसा स्वीकार्य नहीं- जानिए वक्फ एक्ट के खिलाफ सुनवाई के पहले दिन सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ, विरोध में कपिल सिब्बल ने रखी दलीलें

कौन हैं Ujjwal Nikam जिनकी बायोपिक करने से आमिर खान ने किया इंकार?

Aaj ka Panchang: आज इस दिशा में यात्रा करने से बचें, जानें दिन में कब रहेंगे शुभ-अशुभ मुहूर्त

जरूरतमंदों की मदद कर रहे Abhishek Malhan पर भड़की Bebika Dhurve, कहा 'असली दान दिल से...'

Ranbir Kapoor की 'रामायण' में Jaideep Ahlawat को ऑफर हुआ था विभीषण का किरदार, इस कारण नहीं बनी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited