ये है दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश, जानें किस नंबर पर है भारत
आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। दुनिया के कई देशों में तो इंटरनेट के बिना कोई भी काम कर पाना बहुत मुश्किल है। तो आइए ऐसे आज जानते है कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा तेजी से इंटरनेट चलता है।
ये है दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश, जानें किस नंबर पर है भारत
आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। दुनिया के कई देशों में तो इंटरनेट के बिना कोई भी काम कर पाना बहुत मुश्किल है। तो आइए ऐसे आज जानते है कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा तेजी से इंटरनेट चलता है।
भारत
आज के समय में पूरी दुनिया में हर काम इंटरनेट के माध्यम से ही किया जा रहा है। ऐसे में कभी इंटरनेट की स्पीड स्लो भी हो जाए तो हमारे काम भी रुक जाते हैं। दुनिया में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो देशों में इंटरनेट की स्पीड की गति उपयोग आदि का आंकलन करती हैं। ऐसे ही एक आंकलन में दुनिया के सबसे तेज और सबसे धीमी इंटरनेट स्पीड की गिनती की गई है, जिसमें भारत का नाम टॉप 100 में तो है। आइए आज जानते है कि दुनिया में सबसे तेज और सबसे धीमा इंटरनेट प्रदान करने वाला देश कौन-सा है...
जर्सी
दुनिया में सबसे तेज स्पीड का इंटरनेट देने वाला देश जर्सी है। जर्सी, फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है जो यूके का हिस्सा तो नहीं है लेकिन इसकी क्राउन पर निर्भरता जरुर है। इस देश का अपना विधायी प्रशासन और वित्तीय तंत्र है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश में इंटरनेट की स्पीड 264.52 एमबीपीएस है।
लिकटेंस्टीन
इसके अलावा कुछ और भी देश हैं जहां इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी दी जाती है। इस लिस्ट में लिकटेंस्टीन 246.76 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मकाओ 231.40 एमबीपीएस, चौथे स्थान पर आइसलैंड 229.35 एमबीपीएस है। इनमें सिर्फ मकाओ ही चीन और हॉन्गकॉन्ग के पास का देश है, बाकी सभी पश्चिमी यूरोपीय देश हैं।
अफगानिस्तान
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सबसे धीमी स्पीड से इंटरनेट चलता है। इन देशों में सबसे आगे अफगानिस्तान है। इस देश में इंटरनेट की स्पीड महज 1.71 एमबीपीएस मिलती है। इसके अलावा यमन (1.79एमबीपीएस), सीरिया (2.30 एमबीपीएस), ईस्टतीमोर (2.50 एमबीपीएस) और इक्यूटोरियल गुनिया (2.70एमबीपीएस) आते हैं। वहीं अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड 200वें स्थान पर है जहां औसत इंटरनेट स्पीड 5.32 है।
भारत
सबसे ज्यादा इंटरनेट की स्पीड वाले देश में भारत का 74वां स्थान है। बता दें, हमारे देश में इंटरनेट की औसत गति 47.09 एमबीपीएस ही है। इस लिस्ट में भारत के आगे रूस (62) ब्राजील (48), इजरायल (46), जापान (18), कनाडा (13) और अमेरिका का 12वां स्थान है। अमेरिका में इंटरनेट की गति 136.48 एमबीपीएस है।
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
गेहूं छोड़ जया किशोरी ने खाई इस काले आटे की रोटी, जानें कैसे तय किया फैट से फिट का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited