भारत का अनूठा चाइनीज काली मंदिर, जहां प्रसाद में मिलते हैं- नूडल्स, फ्राइड राईस जैसे Chinese Food
कहते हैं भगवान और भक्त का रिश्ता बेहद खास होता है और लोग अपने ईष्ट देव और देवियों को प्रसाद अर्पित करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं, प्रसाद में आपने अक्सर ही ये सुना होगा कि वो मीठा होता है जैसे- बर्फी, लड्डू, पेड़ा या कोई और मीठा प्रसाद, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं- 'नमकीन प्रसाद' के बारे में जो मां काली को चढ़ाया जाता है, जी हां पश्चिम बंगाल के कोलकाता के तंगरा इलाके में स्थित यह मंदिर 'चाइनीज काली मंदिर'का है यहां भक्तों मां को नूडल्स, फ्राइड राईस, चॉप्सी और मंचूरियन जैसे चाइनीज फूड का भोग लगाते हैं जिसे फिर भक्तों में बांटा जाता है।
ये है कोलकाता का चाइनीज काली मंदिर
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के तंगरा इलाके में स्थति यह मंदिर 'चाइनीज काली मंदिर' के नाम से खासा प्रसिद्ध है और इस मंदिर की चर्चा दूरों दूर तक है, बताते हैं कि इसी मंदिर के कारण इस इलाके को चाइना टाउन बुलाया जाता है।
मंदिर का नाम चाइना के नाम पर क्यों?
मंदिर का नाम चाइना के नाम पर क्यों रखा गया है? ये सवाल आपके जेहन में आ रहा होगा तो आइए बता दें आपको इसके पीछे भी एक कहानी है, कहते हैं कि एक बार चीनी परिवार के छोटे बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, फिर बच्चे के माता पिता ने मां काली का स्मरण किया और पेड़ के नीचे बनाए गए माता स्थान पर बच्चे को लिटाकर प्रार्थना की, कहते हैं कि मां काली ने उनकी प्रार्थना सुन ली।
स्थानीय लोगों के अनुसार पहले यहां कोई मंदिर नहीं था
इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि स्थानीय लोगों के अनुसार पहले यहां कोई मंदिर नहीं था, सिर्फ एक पेड़ था जिसके नीचे कुछ पत्थर पड़े थे तथा इन पत्थरों पर सिंदूर लगाकर लोग पूजा करते थे समय के साथ इस स्थान में बदलाव आया और यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर एक मंदिर बना दिया गया वहीं कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण एक चीनी कारोबारी ने मन्नत पूरी होने पर कराया था।
मंदिर चीनी पुजारी द्वारा संचालित
चाइनीज काली मंदिर में चीनी शख्स पूजा करवाता है, चीनी लोगों के इस इलाके में चीनियों द्वारा सुबह-शाम माता की पूजा की जाती है यहां पर भारतीयों के साथ तमाम चीनी लोग भी मां काली की आराधना करने आते हैं।
यहां मिलने वाला प्रसाद
इस मंदिर की एक सबसे अनोखी बात है यहां मिलने वाला प्रसाद- इस मंदिर में अन्य मंदिरों की तरह आपको मीठा प्रसाद जैसे-लड्डू, पेड़ा, कोई मिठाई, मीठी बूंदी आदि कोई मीठा प्रसाद नहीं बल्कि चाइनीज फूड आइटम्स जो नमकीन होते हैं वो मिलेंगे।
भक्तों को प्रसाद के रूप में 'चाइनीज फूड'
यह मंदिर अपने अनोखे प्रसाद के कारण प्रसिद्ध है, यहां काली माता की पूजा की जाती है, यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स, चॉप्सी, फ्राइड राईस और मंचूरियन आदि चाइनीज फूड दिया जाता है।
पूजा-पाठ पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज से
चाइनीज काली मंदिर नाम भले ही चाइनीज काली मंदिर हो लेकिन यहां पूजा-पाठ पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज से होता है और यहां भारतीयों के साथ तमाम चीनी लोग बौद्ध धर्म का अनुयायी होने के बावजूद काली मां की पूजा में हिस्सा लेते हैं।
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited