बदल रही इस रेलवे स्टेशन की 'सूरत', तस्वीरें देखेंगे तो नजर आएगा बदलाव

इसमें तो किसी को कोई संदेह नहीं कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की लाइफलाइन है। भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। अब इतने बड़े रेल नेटवर्क को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के सीथ ही स्टेशनों का रि-डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चल रहा है। इसके तहत देश के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। ऐसा ही एक स्टेशन सूरत भी है, जिसकी सूरत पूरी तरह से बदली जा रही है।

01 / 06
Share

​वर्ल्ड क्लास बन रहा स्टेशन​

गुजरात में सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) को आधुनिक लुक दिया जा रहा है। यहां स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत महत्वपूर्ण काम चल रहा है और यह पहला चरण 10 जून से सुरू हो चुका है, जो 7 सितंबर तक चलेगा।

02 / 06
Share

​सूरत स्टेशन की बिल्डिंग​

सूरत स्टेशन की सूरत बदलने के इस कार्य के चलते ही प्लेटफॉर्म नंबर 4 से चलने वाली और यहां समाप्त होने वाली कई ट्रेनों के स्टेशन और प्लेटफॉर्म इन दिनों बदले गए हैं।

03 / 06
Share

सूरत स्टेशन पर काम जारी

सूरत स्टेशन को विश्वस्तरीय लुक दिया जा रहा है। इस स्टेशन की सूरत बदलकर इसे किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरह खूबसूरत बनाया जा रहा है।

04 / 06
Share

​प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम​

सूरत स्टेशन पर इन दिनों रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर कॉनकोर्स बनाया जा रहा है। इसी कार्य के चलते 10 जून 2024 से शनिवार 7 सितंबर 2024 तक प्लेटफॉर्म नंबर 4 को बंद किया गया है।

05 / 06
Share

सूरत स्टेशन पर काम जारी

गुजरात में सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) को आधुनिक लुक दिया जा रहा है। यहां स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत महत्वपूर्ण काम चल रहा है और यह पहला चरण 10 जून से सुरू हो चुका है, जो 7 सितंबर तक चलेगा।

06 / 06
Share

​पुराना स्टेशन का बोर्ड​

सूरत स्टेशन फिलहाल देश के किसी भी पुराने रेलवे स्टेशन की तरह ही दिखता है। लेकिन रिडेवलपमेंट का काम पूरा होने के बाद यहां आने वाले यात्रियों को एक अलग ही अनुभव होगा।