इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन, हर दिशा की मिलती है रेलगाड़ी
भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (vande bharat express) का जाल सा बिछ रहा है तमाम शहरों से होकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं बता दें इनकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है, महाराष्ट्र राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें (maharashtra vande bharat trains) चल रही हैं और देश के कुछ राज्यों तक इनकी पहुंच हैं, जिनके कई रूट पर अलग-अलग शेड्यूल और स्टॉपेज हैं।
सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन वाला राज्य महाराष्ट्र
वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat train) की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है और तेजी से इसके रूट का भी विस्तार हो रहा है वहीं और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणाएं भी हो रही हैं, बता दें कि देश के हर राज्य से वंदे भारत टेन चल रहीं हैं पर सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन वाले राज्य की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र का नाम फिलहाल सबसे उपर हैं यहां से अभी ग्यारह वंदे भारत एक्सप्रेस (maharashtra has most vande bharat trains) चल रही हैं, वहीं बात करें इनके रूटस की तो ये कई राज्यों और शहरों को कवर करती हैं अभी सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में तीन नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया, जिससे कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
महाराष्ट्र में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर हो गई 11
महाराष्ट्र में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 11 हो गई, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वीडियो लिंक के ज़रिए तीन नई सेवाओं को हरी झंडी दिखाई थी,नई ट्रेनें नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे और पुणे-हुबली रूट पर चलाई जाएंगी।
वंदे भारत ट्रेनें सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों का लेटेस्ट 2.0 वर्जन
तीनों नए रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों का लेटेस्ट 2.0 वर्जन हैं, रेलवे के मुताबिक 'मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए 21 अपडेट के साथ तीन और वंदे भारत ट्रेनें पेश की हैं'
आठ कोच वाली पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस
आठ कोच वाली पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन चलेंगी, जबकि 20 कोच वाली नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
महाराष्ट्र में विभिन्न रूटों पर आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाती थीं
अब तक पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे द्वारा महाराष्ट्र में विभिन्न रूटों पर आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाती थीं, इसमें मुंबई-अहमदाबाद और मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेनें पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित की जाती हैं।
ये मध्य रेलवे द्वारा संचालित की जाती हैं
मुंबई-मडगांव, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-साईनगर शिरडी, मुंबई-जालना, नागपुर-रायपुर और नागपुर-बिलासपुर ट्रेनें मध्य रेलवे द्वारा संचालित की जाती हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक 9 वंदे भारत ट्रेनें
वाराणसी-दिल्ली, आनंद विहार-अयोध्या, वाराणसी-रांची, लखनऊ-देहरादून, पटना-गोमतीनगर, मेरठ-लखनऊ, गोरखपुर-प्रयागराज, आगरा-वाराणसी,मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन, मुरादाबाद मंडल से होकर चलती है, यह ट्रेन मेरठ से चलकर मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ जाती है।
23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
प्यार के पाठशाला सरीखी है रेखा की लव लाइफ, इश्क में डूब कर उबरना सिखाती हैं उमराव जान
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited