वो 10 देश, जहां गिनती के रहते हैं लोग; कहलाते हैं सबसे कम जनसंख्या वाले Country

दुनिया में भारत-चीन समेत कई ऐसे देश हैं, जहां जनसंख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन इसी दुनिया के नक्शे पर कुछ देश ऐसे हैं, जहां नाममात्र के लोग रहते हैं। इन देशों में इतने कम लोग रहते हैं कि कुछ ही मिनटों में इनकी गिनती हो सकती है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे कम जनसंख्या वाले देश को।

सबसे कम जनसंख्या किस देश की
01 / 07

सबसे कम जनसंख्या किस देश की

जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसकी आबादी लगभग 764 है। यह किसी भी देश की सबसे छोटी आबादी है। यहां जनसंख्या का ग्रोथ रेट भी जीरो है।

दूसरे नंबर पर कौन सा देश
02 / 07

दूसरे नंबर पर कौन सा देश

वेटिकन सिटी के बाद टोकेलाऊ का नंबर आता है। जहां सिर्फ 1915 लोगों रहते हैं। यह देश केवल 26 वर्ग किलोमीटर में फैला है।

तीसरे नंबर पर कौन सा देश
03 / 07

तीसरे नंबर पर कौन सा देश

तीसरे नंबर पर नियू है, यहां केवल 260 वर्ग किलोमीटर भूभाग है। प्रशांत महासागर में इसकी सुदूर स्थिति और प्रमुख आर्थिक अवसरों की कमी जनसंख्या वृद्धि को सीमित करती है, देश में लगभग 1,935 लोग रहते हैं।

 कहां-कहां है कम जनसंख्या
04 / 07

कहां-कहां है कम जनसंख्या

इन देशों के अलावा दक्षिण अटलांटिक में ब्रिटिश ओवरसीज क्षेत्र के रूप में, फ़ॉकलैंड द्वीप समूह की आबादी सिर्फ 3,500 है। इसके बाद मोंटसेराट का नंबर आता है, जहां 4,372 लोग रहते हैं।

इन देशों की जनसंख्या 5 हजार के पार
05 / 07

इन देशों की जनसंख्या 5 हजार के पार

छठे नंबर सेंट पियरे और मिकेलॉन का नाम आता है। सेंट पियरे और मिकेलॉन की जनसंख्या 5815 है। सातवें नंबर पर सेंट बार्थेलेमी है, जहां की आबादी 11,019 है।

आठवें और नौवें नंबर पर कौन सा देश
06 / 07

आठवें और नौवें नंबर पर कौन सा देश

आठवें नंबर पर वाली और फ़्युटुना है। वाली और फ़्युटुना की जनसंख्या 11,439 है। वहीं नौवें नंबर पर तुवालू है, जहां 11,478 लोग रहते हैं।

दसवें नंबर का देश
07 / 07

दसवें नंबर का देश

दुनिया के सबसे छोटे गणराज्य के रूप में, नाउरू का कुल भूमि क्षेत्र केवल 21 वर्ग किलोमीटर है। इसकी जनसंख्या लगभग 12,884 है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited