कौन-कौन से हैं वो 12 जिले, जहां से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे, 518 गांव होंगे कनेक्ट
उत्तर प्रदेश में बन रहे देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से 518 गांव कनेक्ट होने वाले हैं। गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों को कवर करेगा, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और सही हो जाएगी। पहले से ही यूपी में कई एक्सप्रेसवे चालू हैं, जिससे लोगों को लंबी यात्रा करने में आसानी हो रही है। माना जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

क्या है गंगा एक्स्प्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का एक निर्माणाधीन सड़क मार्ग है। जो 1,047 किमी (651 मील) लंबा है, फिलहाल 594 किमी पर काम चल रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे फिलहाल 6 लेन का होगा, जिसे बाद में 8 लेन में कनवर्ट किया जा सकेगा।

कहां से कहां तक गंगा एक्सप्रेसवे
594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ जिले में एनएच-334 पर खरखौदा के पास बिजौली गांव से शुरू होगा जो प्रयागराज जिले में एनएच-19 पर सोरांव के पास जूड़ापुर दांडू गांव के पास खत्म होगा। मतलब गंगा एक्सप्रेस मेरठ से प्रयागराज की दूरी को कवर करेगा।

12 जिलों को कवर करेगा गंगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों (पश्चिम से पूर्व तक) मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, बिलग्राम, मल्लावां, बांगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।

12 चरणों में गंगा एक्सप्रेस वे होगा पूरा
यूपीईडा ने 594 किलोमीटर लंबे फेज-1 (मेरठ से प्रयागराज) के निर्माण कार्य को 12 अलग-अलग पैकेजों में विभाजित किया है। कुल अनुमानित परियोजना मूल्य लगभग ₹37,350 करोड़ है, जिसमें लगभग ₹9,500 करोड़ की भूमि अधिग्रहण लागत शामिल है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर उतर सकेंगे विमान
गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद के पास एक हवाई पट्टी भी होगी। इस हवाई पट्टी की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर रखी गई है। इसका मकसद आपात स्थिति में बड़े बोइंग विमान को उतारने की है।

कब चालू होगा गंगा एक्सप्रेसवे
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में यह एक्सप्रेसवे एक मील का पत्थर साबित होगा। महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 2024 तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे नोएडा से बलिया तक
इस परियोजना का लक्ष्य गंगा नदी के किनारे चलने वाला 1,047 किलोमीटर लंबा एक्सेस-नियंत्रित 8-लेन चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाना है। यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को बलिया से जोड़ेगा, जिससे उत्तर प्रदेश की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं के बीच उच्च गति की कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

कौन है 23 साल के गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड, ODI में सबसे तेज 50 का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला

हैदराबाद से हार के बाद टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी आरसीबी?

भारत का इकलौता राज्य जिसमें मात्र दो जिले हैं, बताने वाला कहलाएगा GK का धुरंधर

क्यों चाहकर भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेल सकते वैभव सूर्यवंशी

महिलाओं के लिए अमृत से कम नहीं इस पेड़ के पत्ते, छाल भी है कई स्वास्थ्य समस्याओं का देसी इलाज, जानें इसके गजब फायदे

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ढही मिट्टी, 2 महिलाओं की मौत; 2 घायल

Video: पेरिस की मेट्रो में इंडियन ड्रेस पहनकर चढ़ी भारतीय महिला, आगे जो हुआ आप भी देख लीजिए

WTC Final के लिए ने किया मैच ऑफीशियर्ल के नाम का ऐलान, 2 भारतीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited