दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से UPSC की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत, जानें कैसे हुई ये घटना
मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के भूतल में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से दो छात्राओं और एक छात्र के शव बरामद किए गए हैं।
राजेंद्र नगर
दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबकर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं।और पढ़ें
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मंत्री ने बताया कि यह घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि अब तक तीन छात्रों के शव निकाले गए हैं। आतिशी ने मुख्य सचिव को भी घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्र फंस गए थे।और पढ़ें
घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने घटना में छात्रों के मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते इस बच्चों के परिवार पर क्या बीतेगी। अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।और पढ़ें
पटेल नगर
इसी सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र निलेश राय की करंट लगने मौत हो गई थी। बारिश के कारण जलजमाव होने से एक बिजली के खंभे के पास बने लोहे के गेट में करंट का प्रवाह हो गया था। निलेश पास की लाइब्रेरी से अपने पीजी आवास पर वापस जा रहा था, जब वह पानी से भरी सड़क पर फिसल गया। संतुलन बनाने के लिए उसने लोहे के गेट को पकड़ लिया और बिजली की चपेट में आ गया।और पढ़ें
श्रेया यादव
मृतक तीन छात्रों में से एक श्रेया यादव के रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव कहते हैं कि मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली। मैंने खबर देखी और वहां संपर्क किया, मैं शवगृह गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें उसका (श्रेया यादव) नाम लिखा था... जब छात्राओं के मरने की खबर आने लगी क्योंकि मैं उसके एडमिशन के समय उसके साथ था, मैंने कोचिंग संस्थान को फोन किया, उन्होंने कहा कि हम नाम नहीं बता सकते लेकिन दो मौतें हुई हैं... जिन्होंने जन्म दिया है, वे ही जीवन का मूल्य जानते हैं और इसे कुप्रबंधन के कारण नहीं खोना चाहिए। मैं मांग करता हूं कि कोचिंग संस्थान के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।और पढ़ें
एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा
इस बीच ओल्ड राजिंदर नगर हादसे पर छात्रों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। आप सांसद स्वाति मालीवाल ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं। छात्रों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि हम आपको राजनीति नहीं करने देंगे। वहीं एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने प्रदर्शनकारी छात्रों से कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा, करेंगे। जांच जारी है।और पढ़ें
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): जानिए, मेष राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited