दुनिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा मिलिट्री ड्रोन, टॉप-10 में कौन-कौन, किस नंबर पर​भारत?​

आज के दौर में सैन्य ड्रोन आधुनिक युद्ध का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। इनका उपयोग निगरानी, ​​हमलों और यहां तक ​​कि दुर्गम क्षेत्रों में संदेश पहुंचाने के लिए भी किया जाता है। कुछ देशों ने अपनी रक्षा प्रणालियों को मजबूत करने के लिए ड्रोन बनाने और खरीदने में भारी निवेश किया है। इस लेख में हम दुनिया में सबसे ज्यादा सैन्य ड्रोन वाले टॉप-10 देशों के बारे में आपको बता रहे हैं।

मिलिट्री ड्रोन क्या हैं
01 / 07

मिलिट्री ड्रोन क्या हैं?

मिलिट्री ड्रोन ऐसे विमान हैं जो बिना पायलट के उड़ान भरते हैं। इनका उपयोग निगरानी, ​​युद्ध, संचार और लॉजिस्टिक्स जैसे कार्यों के लिए किया जाता है। दूर से नियंत्रित या पहले से निर्धारित योजनाओं की मदद से ड्रोन जमीन पर मौजूद कंट्रोल यूनिट के साथ काम करते हैं। वे खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं, टारगेट पर हमला करते हैं, संचार बनाए रखते हैं और दूरदराज या दुर्गम क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक आपूर्ति पहुंचाते हैं।और पढ़ें

अमेरिका नंबर 1
02 / 07

अमेरिका नंबर 1

13000 से अधिक मानवरहित हवाई वाहनों (UAV) के साथ अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य ड्रोन बेड़ा है। इन ड्रोनों का इस्तेमाल खुफिया जानकारी, निगरानी, टोही और कई अन्य मिशनों के लिए किया जाता है। प्रमुख ड्रोनों में एमक्यू-9 रीपर, आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक और एमक्यू-1 प्रीडेटर शामिल हैं। सेना के अलावा, सीआईए विशेष अभियानों के लिए ड्रोन का एक छोटा बेड़ा भी संचालित करता है।और पढ़ें

सीआईए भी करती है इस्तेमाल
03 / 07

सीआईए भी करती है इस्तेमाल

सेना के अलावा, सीआईए विशेष अभियानों के लिए ड्रोन का एक छोटा बेड़ा भी संचालित करता है। अमेरिका के ड्रोन दुनिया में सबसे घातक और सटीक माने जाते हैं। रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन को ड्रोन दिए जिसका उसे बहुत फायदा हुआ।

तुर्की दूसरे नंबर पर
04 / 07

तुर्की दूसरे नंबर पर

इसके बाद तुर्की दूसरे नंबर पर है जिसके बाद 1421 सैन्य ड्रोन हैं। तुर्की के ड्रोन भी बेहद घातक माने जाते हैं और इसने सीरिया जैसे देशों में इसका इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश भी तुर्की से ड्रोन खरीदते हैं।

तीसरे नंबर पर पोलैंड चौथे पर रूस
05 / 07

तीसरे नंबर पर पोलैंड, चौथे पर रूस

तीसरे नंबर पर है पोलैंड है जिसके पास कुल 1209 मिलिट्री ड्रोन हैं। वहीं 1050 ड्रोन के साथ रूस चौथे नंबर पर है। कुल 670 ड्रोन के साथ जर्मनी पांचवे नंबर पर है।

भारत छठे नंबर पर फ्रांस सातवें पर
06 / 07

भारत छठे नंबर पर, फ्रांस सातवें पर

छठे नंबर पर भारत है जिसके पास कुल 625 सैन्य ड्रोन हैं जबकि फ्रांस 591 ड्रोन के साथ सातवें नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया आठवें द कोरिया नौवें और फिनलैंड 10वें पर
07 / 07

ऑस्ट्रेलिया आठवें, द. कोरिया नौवें और फिनलैंड 10वें पर

557 ड्रोन के साथ ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है, नौवें नंबर पर दक्षिण कोरिया है जिसके पास कुल 625 सैन्य ड्रोन हैं वहीं, 442 ड्रोन के साथ फिनलैंड 10वें नंबर पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited