रहने लायक दुनिया के पांच सबसे शानदार शहर? तस्वीरों में देखें खूबसूरती

World's Most Livable City: दुनियाभर में बेहतर जीवनस्तर की तलाश में शहरों की ओर तेजी से पलायन हो रहा है। ऐसे में रहने लायक शहरों के बारे में जानने की हर किसी के भीतर रुचि होती है। हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने 'ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2024' का डेटा जारी किया है। जिसमें दुनियाभर के 173 शहरों को संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यावरण और बुनियादी ढ़ाचों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। ऐसे में हम आपको रहने लायक दुनिया के पांच सबसे बेहतरीन शहरों के बारे में जानकारी देंगे।

01 / 05
Share

विएना

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना को रहने लायक दुनिया के शानदार शहरों की सूची में पहला स्थान मिला है। विएना को लगातार तीसरे साल यह दर्जा शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन इत्यादि की वजह से मिला है। इसके अलावा शहर को जीवंत कलात्मक और सांस्कृतिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है।

02 / 05
Share

कोपेनहेगन

सूची में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन को दूसरा स्थान मिला है। कोपेनहेगन शानदार वास्तुकला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। हालांकि, मजबूत शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था इसे अन्य शहरों से अलग बनाती हैं। पुरानी इमारतें, संस्कृति, खूबसूरत पार्क पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

03 / 05
Share

ज्यूरिख

बेहतरीन स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली के चलते ज्यूरिख को रहने लायक दुनिया के शानदार शहरों की सूची में तीसरा स्थान मिला है। यह स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा शहर है। लिम्मट नदी के किनारे बसा हुआ ज्यूरिख एक वैश्विक वित्तीय केंद्र है।

04 / 05
Share

मेलबर्न

मेलबर्न को ऑस्ट्रेलिया की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। यह बेहद खूबसूरत शहर है। रहने लायक शहरों की सूची में मेलबर्न चौथे पायदान पर है। शहर में गैलरी, संग्रहालय, चिड़ियाघर के साथ और भी बहुत कुछ घूमने के लिए है।

05 / 05
Share

कैलगरी

कनाडा के अलबर्टा प्रांत के सबसे बड़े शहर कैलगरी को लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। कैलगरी में कई संग्रहालय और ऐतिहासिल स्थल मौजूद हैं। यह घूमने के लिहाज से एक शानदार शहर है और रहने लायक भी है।