NASA ने छह तस्वीरों के जरिए दिखाई ब्रह्मांड की खूबसूरती; नजारा देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

NASA Rare Images: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का हबल स्पेस टेलीस्कोप ब्रह्मांड में दुर्लभ नजारों को लगातार कैप्चर कर रहा है। जिसकी मदद से खगोलविदों के साथ ही अंतरिक्षप्रेमियों की समझ भी ब्रह्मांड के प्रति बेहतर हो रही है। नासा लगातार हबल टेलीस्कोप से कैप्चर किए गए दुर्लभ नजारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी करता है। ऐसे में आज हम हबल की छह सबसे दिलचस्प नजारों पर चर्चा करेंगे।

हॉकी स्टिक गैलेक्सी Hockey Stick Galaxy
01 / 06

हॉकी स्टिक गैलेक्सी (Hockey Stick Galaxy)

NGC 4656 नामक गैलेक्सी को 'हॉकी स्टिक गैलेक्सी' के नाम से जाना जाता है, जो कैनेस वेनाटिसी नक्षत्र में स्थित है। NGC 4656 गैलेक्सी असल में एक लम्बी, टेढ़ी छड़ी के आकार की है। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)

एनजीसी 3430 गैलेक्सी Galaxy NGC 3430
02 / 06

एनजीसी 3430 गैलेक्सी (Galaxy NGC 3430)

एनजीसी 3430 गैलेक्सी एक तरह की स्पाइरल गैलेक्सी है, जो पृथ्वी से लगभग 100 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर लियो माइनर नक्षत्र में स्थित है। इस गैलेक्सी के केंद्र चमक रहा है। जिसके आसपास सफेद, नारंगी रंग की धूल और गैस मौजूद है। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)

विशाल तारा समूह Massive Star Cluster
03 / 06

विशाल तारा समूह (Massive Star Cluster)

हमारी गैलेक्सी यानी मिल्की-वे के केंद्र में मौजूद विशाल तारा समूह को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने उजागर किया। जिसमें कम से कम 5 लाख से ज्यादा तारे टिमटिमा रहे हैं। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)

ब्रह्मांड की अनोखी छवि
04 / 06

ब्रह्मांड की अनोखी छवि

हबल ने ब्रह्मांड में मौजूद एक अनोखी वस्तु को कैप्चर किया है। इसके केंद्र से एक्स-रे निकल रही हैं। नासा ने इसे चंद्र वेधशाला को याद करते हुए जारी किया था। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)

एनजीसी 3627 गैलेक्सी Galaxy NGC 3627
05 / 06

एनजीसी 3627 गैलेक्सी (Galaxy NGC 3627)

एनजीसी 3627 गैलेक्सी, जो 36 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर सिंह तारामंडल में स्थित है, एक स्पाइरल गैलेस्की है। जिसकी लाल भुजाओं में बैंगनी रंग के चमकीले चारे दिखाई दे रहे हैं, जबकि केंद्र से बैंगनी के साथ सफेद प्रकाश भी उठ रहा है। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)

एनजीसी 5238 गैलेक्सी Galaxy NGC 5238
06 / 06

एनजीसी 5238 गैलेक्सी (Galaxy NGC 5238)

एनजीसी 5238 गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग 14.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर कैनस वेनाटिसी नक्षत्र में स्थित है। हबल स्पेस टेलीस्कोप ने हाई रिजोल्यूशन कैमरे का इस्तेमाल कर गैलेक्सी के तारों का अध्ययन किया। इस तस्वीर के केंद्र में सफेद रोशनी के साथ नारंगी रंग के तारे दिखाई दे रहे हैं। (फोटो साभार: https://x.com/NASAHubble)और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited