इंस्टाग्राम रील से मशहूर अन्वी कामदार की Shocking Death, वीडियो बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में जा गिरीं

अपनी बनाईं रील से मशहूर हुईं मुंबई निवासी अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अन्वी देश-विदेश में घूमकर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करती थीं। रायगढ़ में ऐसा ही एक वीडियो बनाने के दौरान उनके साथ हादसा हो गया।

01 / 08
Share

​रायगढ़ घूमने गई थीं अन्वी

मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ में घूमने गई थीं। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ।

02 / 08
Share

सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर

पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं और सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में जाकर भी वीडियो बनाती थी जिनसे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली।

03 / 08
Share

इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय

इंस्टाग्राम पर अन्वी के 256,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

04 / 08
Share

देश-विदेश घूमकर वीडियो पोस्ट किए

अन्वी ट्रैवल पर अपने पोस्ट के लिए जानी जाती थीं और देश-विदेश घूमकर वीडियो पोस्ट करती थीं। इंस्टाग्राम पर अन्वी के 256,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

05 / 08
Share

300 फुट गहरी खाई में गिरी

अन्वी अपने सात दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले घूमने गई थी और वीडियो बनाने के दौरान यहां के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं।

06 / 08
Share

वीडियो शूट करते समय फिसलकर गिरीं

यह घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे के आसपास हुई जब अन्वी एक वीडियो शूट करते समय फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर तटरक्षक बल, कोलाड बचाव दल और महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाया।

07 / 08
Share

भारी बारिश के बीच बचाव अभियान

बचावकर्मियों ने कहा, जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, हमें एहसास हुआ कि लड़की लगभग 300-350 फीट नीचे गिर गई है। उसके पास पहुंचने के बाद भी, उसे उठाना मुश्किल था, क्योंकि वह घायल थी और भारी बारिश हो रही थी।

08 / 08
Share

बचाया नहीं जा सका

छह घंटे लंबे बचाव अभियान के बाद आखिरकार अन्वी को खाई से बाहर निकाल लिया, लेकिन मानगांव उप-जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई।