मंगल हुआ 'अमंगल', एक ही दिन दो बड़ी घटनाओं से सहमे लोग

Wayanad landslides and Jharkhand Train Accident: मंगलवार का दिन यानी 30 जुलाई लोगों के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। देश में दो बड़ी घटनाओं से लोग सहम गए। पहली घटना केरल के वायनाड में भूस्खलन की हुई जिसमें कम से कम 49 लोगों की जान गई। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। झारखंड के टाटानगर के समीप हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की हो गई।

वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही
01 / 06

वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई। केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के बाद हुए भयानक भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। जारी बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए सेना को रवाना कर दिया गया। लेकिन भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। और पढ़ें

100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया
02 / 06

100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया​

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन के कार्यालय ने कहा, 'एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर हैं। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया जा चुका है।

पीयूष गोयल ने संवेदना जताई
03 / 06

​पीयूष गोयल ने संवेदना जताई

वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

सेना प्रमुख से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की
04 / 06

सेना प्रमुख से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की​

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा। सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
05 / 06

ये ट्रेनें हुईं रद्द

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। हादसे के बाद 2861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस और 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

अखिलेश यादव का तंज
06 / 06

अखिलेश यादव का तंज​

ट्रेन हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाया है और अब रेल हादसों पर रिकॉर्ड बना रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited