महिला खाते में गई सीट तो 45 घंटे के अंदर कांग्रेस नेता ने खोज ली दुल्हनिया

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में इस समय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस चुनाव के दौरान रामपुर से एक बहुत ही अजीब कहानी सामने आई है। दरअसल जब यहां चेयरमैन सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई तो कांग्रेस के एक बड़े नेता मामून शाह खान को बड़ा झटका लगा, वो काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और अब सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई, ऐसे में उन्होंने एक तगड़ा जुगाड़ निकाला। उन्होंने 45 घंटों के अंदर ही अपने लिए एक दुल्हन खोज लिया। अब उनकी पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

01 / 06
Share

कौन हैं मामून शाह खान

मामून शाह खान कांग्रेस के नेता हैं और रामपुर में अच्छी-खासी पकड़ रखते हैं। अपनी समाजसेवा को लेकर जनता के बीच पैठ भी रखते हैं।

02 / 06
Share

फंस गया पेंच

मामून शाह खान कई सालों से रामपुर नगर पालिका सदर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त यह सीट महिला के खाते में चली गई। अब मामून शाह चुनाव लड़ने का मन बना चुके थे, इसलिए उन्होंने इसके तोड़ के रूप में शादी करने का फैसला कर लिया।

03 / 06
Share

खोज ली दुल्हन

45 साल के मामून शाह खान मात्र 45 घंटों के अंदर ही अपने लिए दुल्हन खोज लिए।उनकी इस खोज की चर्चा पूरे शहर में हैं। हालांकि मामून का कहना है कि शादी की तैयारी काफी समय से चल रही थी, इसी बीच सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई तो उन्होंने तुरंत शादी करने का फैसला कर लिया।

04 / 06
Share

नामांकन से पहले निकाह

रामपुर में नामांकन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है। इसलिए मामून शाह खान ने अपना निकाह 15 अप्रैल को तय किया है। ताकि हर हाल में चुनाव में उनकी पत्नी खड़ी हो सकें।

05 / 06
Share

कौन है दुल्हनिया

मिली जानकारी के अनुसार मामून शाह खान रामपुर की ही एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं, जिसका नाम शना खानम है। इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

06 / 06
Share

समाजसेवी के तौर पर पहचान

मामून शाह खान रामपुर में एक समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। लोग बताते हैं कि मामून हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। मामून खुद कांग्रेस से जुड़े हैं, लेकिन उनकी पत्नी किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।