भारत का वो राज्य जिसके पास हैं सबसे ज्यादा ट्रेनें, सबसे बिजी रेलवे स्टेशन भी यहां

भारतीय रेलवे को देश की रीढ़ कहा जाता है। हर दिन रेलवे के सहारे लाखों यात्री सफर करते हैं। अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा रेलवे का भी है। भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क का इतना विस्तार किया है कि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। अब तो एक से एक आधुनिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं, जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको भारत के उस राज्य के बारे में पता है, जिसके बाद देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और सबसे ज्यादा ट्रेनें हैं?

01 / 06
Share

​​एशिया में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क​

भारतीय रेलवे एशिया में दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसीलिए इसे देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। वहीं, दुनिया में यह चौथे नंबर पर आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे रोज़ाना 13,523 यात्री ट्रेनें और 9,146 मालगाड़ियां चलाता है। ​

02 / 06
Share

​यूपी में है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क​

देश का सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में रेलवे का सबसे बड़ा नेटवर्क है। यहां रेल नेटवर्क की लंबाई 9077.45 किलोमीटर है। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान का नंबर आता है।

03 / 06
Share

​ये है सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन​

रेलवे स्टेशनों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां 15 प्लेटफॉर्म हैं, जिनसे करीब 300 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं।

04 / 06
Share

​कानपुर सेंट्रल भी है सबसे बिजी स्टेशन​

लखनऊ के चारबाग स्टेशन के अलावा कानपुर सेंट्रल रेवले स्टेशन भी काफी व्यस्त है। यह देश के पांचवे सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां से प्रतिदिन 280 ट्रेनें गुजरती हैं।

05 / 06
Share

​खुद को अपडेट कर रहा रेलवे​

भारतीय रेलवे लगातार खुद को अपडेट कर रहा है। रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है, जो एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन है और इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे तक है।

06 / 06
Share

​250 की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी​

रेलवे की तैयारी 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भी ट्रेन चलाने की है। इसकी तैयारी की जा रही है और दो ट्रेनसेट बनाने के लिए बिड आमंत्रित की गई है।