माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर

Jammu Srinagar Vande Bharat Express Update: रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना 100 फीसद पूरी हो गई है। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण के बाद जल्ह दी जम्मू और कश्मीर के बीच राजधानी एक्सप्रेस और वेंदे भआरत ट्रेन दौड़ने लगेगी।

माइनस 10 डिग्री में भी चलेगी ट्रेन
01 / 05

माइनस 10 डिग्री में भी चलेगी ट्रेन

रेल मंत्री ने बताया कि श्रीनगर से कटरा के बीच पर्वतीय जलवायु के हिसाब से विकसित वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वैष्णव ने बताया कि शून्य से 10 डिग्री नीचे परिचालन में यह ट्रेन सक्षम है और इसमें आठ कोच होंगे। आगे जरूरत पड़ने पर इसमें और कोच जोड़े जा सकते हैं।

तीन घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
02 / 05

तीन घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर

वैष्णव ने बताया कि इस ट्रेन से कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी करीब तीन घंटे में पूरी होगी। बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कटरा से बनिहाल तक भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण 'चढ़ाई वाले ट्रैक' पर तेज रफ्तार ट्रेन के सफल परीक्षण के साथ भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया।

ट्रेन चलने पर होगा जल्द फैसला
03 / 05

ट्रेन चलने पर होगा जल्द फैसला

उत्तरी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने कहा कि दो-दिवसीय वैधानिक निरीक्षण पूरा होने के बाद जुटाए गए डेटा का विश्लेषण करेंगे, जिसके बाद ही केंद्र इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा को शुरू करने के बारे में कोई फैसला लेगा।

180 डिग्री के कोण पर चढ़ते हुए भरी रफ्तार
04 / 05

180 डिग्री के कोण पर चढ़ते हुए भरी रफ्तार

उन्होंने बताया, ''कटरा से बनिहाल तक भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 180 डिग्री के कोण पर चढ़ते ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के सफल परीक्षण ने रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। परीक्षण सुचारू रहा। हम इससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इसका श्रेय हमारे इंजीनियरों को जाता है, जिन्होंने इतना शानदार काम किया है।''और पढ़ें

1030 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई
05 / 05

10.30 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई

सीआरएस के मुताबिक, परीक्षण ट्रेन सुबह 10.30 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई और डेढ़ घंटे में बनिहाल स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया कि ट्रेन ने दोपहर दो बजे कटरा के लिए वापसी की यात्रा शुरू की और 3.30 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited